कन्हैया ने कहा-मोदी सरकार JNU को कर रही बदनाम, सुशील मोदी पर पर भी बरसे
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज सीपीआई के द्वारा दिवंगत नेता गुरूदास दास गुप्ता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा सह कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. तेघड़ा प्रखंड के भक्ति योग पुस्तकालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने हिस्सा लिया. कन्हैया कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में केंद्र सरकार साजिश के तहत जेएनयू को बदनाम करने का काम कर रही है. जेएनयू को बर्बाद करने व बंद करने के लिए सरकार फीस बढ़ोतरी की है, ताकि गरीब किसान मजदूर का बच्चा जेएनयू में पढ़ नहीं सके.
कहा यह जा रहा है कि जेएनयू नक्सली का गढ़ा बनता जा रहा है. जबकि आज जेएनयू के कारण देश-विदेश में भारतीयों का सर ऊंचा हुआ है. कन्हैया ने कहा कि जेएनयू के छात्रों को नोबेल पुरस्कार मिलता है, राष्ट्रपति हर साल पुरस्कृत करते हैं. इसके साथ ही मोदी सरकार के दो-दो मंत्री जेएनयू के प्रोडक्ट हैं तो क्या मोदी सरकार के दोनों मंत्री भी नक्सल हैं. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा जेएनयू को लेकर किए गए ट्वीट पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सुशील मोदी जब पटना में बाढ़ आई थी, पड़ोसियों को छोड़कर भाग गए थे और आज वह जेएनयू के बारे में बोल रहे हैं. बिहार में जितने विश्वविद्यालय हैं उसकी हालत खराब है इस पर मोदी को ध्यान देना चाहिए.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.