सिटीपोस्टलाइव– मोदी सरकार के आज चार साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर समस्त देशवासियों को बधाई दी , तो वही विपक्ष पार्टी के नेता भी इस मौके पर मोदी पर हमला करने से नहीं चुके. कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया. कपिल सिब्बल ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘ना अच्छे दिन ना सच्चे दिन, अब आगे बढ़ेंगे तेरे बिन’.तो वहीँ सरकार की नाकामियों को दिखाते हुए मनीष तिवारी ने सरकार के चार सालों में लिए फैसलों पर कहा कि मोदी के पिछले चार साल का बस यही सार है, ‘मेरा भाषण ही प्रशाशन है’. अब मौका हो मोदी सरकार के चार साल पुरे होने का और तेजस्वी यादव उन्हें कोई तोहफा ना दे ऐसा हो सकता है क्या? इस मौके पर तेजस्वी यादव ने मोदी को अनमोल तोहफा दिया है. तेजस्वी ने एक कविता के जरिये मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
महंगाई अपरंपार
अर्थव्यवस्था का बँटाधार
महिलाओं का शोषण लगातार
लूटेरे देश से फ़रार
फ़ेल चौकीदार
एकता पर प्रहार
समाज में दरार
दलितों का तिरस्कार
लोकतंत्र किया तार-तार
सौतेला व्यवहार,आज़ादी लाचार
जनता की गुनाहगार
यह है 4 साल की अचार सरकार#4SaalDeshBehaal #LastYearOfModiSarkar— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 26, 2018
तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि
चार साल मोदी सरकार
सस्ता विकास महंगा प्रचार,
नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार,
मीठे बोल, आस्तीन मे हथियार
ना रोटी ना रोज़गार,
छल कपट व झूठ की बहार
पूँजीपतियों से प्यार
गरीबों पर अत्याचार
महंगाई अपरंपार
अर्थव्यवस्था का बँटाधार
महिलाओं का शोषण लगातार
लूटेरे देश से फ़रार
फ़ेल चौकीदार
एकता पर प्रहार
समाज में दरार
दलितों का तिरस्कार
लोकतंत्र किया तार-तार
सौतेला व्यवहार, आज़ादी लाचार
जनता की गुनाहगार
यह है 4 साल की अचार सरकार
चार साल मोदी सरकार
सस्ता विकास महंगा प्रचार
नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार
मीठे बोल,आस्तीन मे हथियार
ना रोटी ना रोज़गार
किसान,मज़दूर पर भूख की मार
जुमलेबाज़ी की बौछार
छल कपट व झूठ की बहार
पूँजीपतियों से प्यार
गरीबों पर अत्याचार #4SaalDeshBehaal #LastYearOfModiSarkar 1/2— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 26, 2018
मोदी के चार साल पूरे होने पर एक तरफ जहाँ सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रहीं हैं तो वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष अलग अलग मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेरने में लगी है. बहरहाल अगर बात करें मोदी सरकार के चार साल पूरे होने की तो निःसंदेह सरकार ने कुछ क्षेत्र में विकास का काम किया है लेकिन अभी भी काफी काम करने की जरुरत है जिनमे युवाओं को रोजगार,महंगाई, महिला सुरक्षा, सीमा सुरक्षा और अन्य मुद्दों मुख्य हैं.
यह भी पढ़ें -सीबीएसई 12वीं रिजल्ट- कॉमर्स स्ट्रीम में पटना की संजना बनी टॉपर
Comments are closed.