NDA प्रत्याशी के लिए चिराग और सुशील मोदी का रोड शो
मोदी का दावा, महागठबंधन में घमशान की वजह से रिकॉर्ड मतों से जीतेगा NDA का प्रत्याशी .
NDA प्रत्याशी के लिए चिराग और सुशील मोदी का रोड शो
सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर लोक सभा उप-चुनाव को लेकर NDA ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तमाम नेता बिहार की पांच विधान सभा और एक लोक सभा सीट के लिए उप-चुनाव में अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिनरात मेहनत कर रहे हैं.शुक्रवार को समस्तीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी के समर्थन में राज्य के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी और जमुई सांसद व लोजपा नेता चिराग पासवान ने रोड-शो किया. चुनाव प्रचार के बहाने सुशील मोदी ने महागठबंधन पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिखरा हुआ है, इसलिए तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने चुनाव प्रचार से दूरी बना रखी है.
गौरतलब है कि समस्तीपुर लोकसभा सीट पर लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान की अचानक हुई मृत्यु के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. NDA ने यहां से उनके बेटे प्रिंस राज को प्रत्याशी बनाया है. महागठबंधन की तरफ कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार चुनाव मैदान में अकेला डटे हैं क्योंकि महागठबंधन के नेता अभीतक उनके चुनाव प्रचार के लिए एक दिन भी नहीं पहुंचे हैं. एलजेपी प्रत्याशी प्रिंस राज के समर्थन में सुशील कुमार मोदी और चिराग पासवान के नेतृत्व में समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम से शुरू हुआ रोड-शो शहर के अलग-अलग मार्गों से होता हुआ कई इलाकों से गुजरा. इस रोड शो में जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर और मंत्री महेश्वर हजारी भी शामिल हुए.
सुशील मोदी ने कहा कि इन उपचुनावों में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है, जबकि महागठबंधन बिखरा हुआ है. महागठबंधन का कोई भी नेता अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने नहीं आया है. RJD नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव में न तो तेजस्वी और न ही रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा दिखाई दिए. इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि समस्तीपुर से एक बार फिर NDA उम्मीदवार ही चुनाव जीतने वाला है.
गौरतलब है कि समस्तीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए अभीतक केवल पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह एक दिन पहुंचे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार ने इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में भी समस्तीपुर से ही किस्मत आजमाई थी, उसमें भी उन्हें पराजय ही मिली थी. अब उपचुनाव में भी महागठबंधन की सक्रियता, एकजुटता को लेकर सवाल उठ रहे हैं दूसरी तरफ अमित शाह के नीतीश कुमार के नेत्रित्व में विधान सभा चुनाव लड़े जाने के बयान के बाद NDA के कार्यकर्त्ता एकजुट नजर आ रहे हैं.
Comments are closed.