City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी को मोदी की चुनौती, दम है तो विपक्ष लाये अविश्वास प्रस्ताव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:कर्नाटक का नाटक तो ख़त्म हो गया लेकिन उसका असर बिहार में और ज्यादा दिखाई दे रहा है.आरोप –प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है.तेजस्वी द्वारा कर्नाटक की तर्ज पर बिहार में सरकार बनाने का दावा करने पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वे लोग सिर्फ अखबार में छपने के लिए राजनीति कर रहे हैं.तेजस्वी को मोदी की चुनौती, दम है तो विपक्ष लाये अविश्वास प्रस्ताव.  कर्नाटक की तर्ज पर बिहार में आरजेडी के सरकार बनाने की मांग पर सुशील मोदी ने कहा कि विपक्ष के पास अगर बहुमत है तो अविश्वास प्रस्ताव लाए. बिहार की विपक्षी पार्टियां विधानसभा सत्र के दौरान कई बार वोटिंग करा कर अपनी ताकत का एहसास कर चुकी हैं.

सुशील मोदी ने विपक्ष को  आने वाले सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती देते हुए कहा कि तेजस्वी को मोदी की चुनौती है, दम है तो विपक्ष लाये अविश्वास प्रस्ताव .उनकी सरकार सामना  करने के लिए तैयार हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार को  राज्यपाल से मिलाने के बाद तेजस्वी यदाव ने अपने पास सरकार बनाने के लिए बहुमत का जुगाड़ होने का दावा करते हुए  कहा था कि उन्हें भी अगर मौका मिले तो हम सदन में बहुमत साबित कर देंगे. कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा(हम) के विधायकों का समर्थन होने की बात करते हुए उन्होंने कहा था कि हम बहुत आसानी से जरूरी विधायकों का समर्थन जुटा लेंगे.तेजस्वी ने जेडीयू के भी कुछ नाराज विधायकों के समपर्क में होने का दावा भी किया था.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.