क्या बोल गये तेजप्रताप-‘सुशील मोदी और जेडीयू वालों के भाई भतीजे हैं नक्सली’
सिटी पोस्ट लाइवः आजकल अपने जनता दरबार की वजह से सुर्खियों में रहने वाले बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव कुछ ऐसा बोल गये हैं जिससे बिहार की राजनीति गरमा सकती है। तेजतप्रताप ने नक्सलियों को बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी और जेडीयू नेताओं का भाई-भतीजा बता दिया है। तेजप्रताप यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि कि सुशील मोदी और जेडीयू वालों को भाई-भतीजे हांेंगे नक्सली। वहीं उन्होंने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर आज एक बार फिर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही है और सरकार को सिर्फ वोट से मतलब है। तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपाईयों की नांव डूब रही है, 2019 में बीजेपी भाजपा के छक्के छुड़ा देगी। आपको बता दें कि आज औरंगाबाद में नक्सलयिों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। औरंगाबाद के देव के गोदाम इलाके में नक्सलियों ने हमला कर दिया. चार बस समेत 10 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए जमकर फायरिंग भी की. इस फायरिंग में एमएलसी राजन सिंह के चाचा नरेंद्र सिंह की मौत हो गई. करीब दर्जनभर लोग घायल बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि 15 हमलावर सात बाइकों पर सवार होकर आए थे. उन्होंने पहले सुनील के सुदी बीघा स्थित पैतृक घर पर हमला किया. इसमें उनके एक परिजन को गोली लगी. जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. यहीं सात वाहनों में आग लगाई गई. आईडी ब्लास्ट किया गया. बाद में नक्सलियों ने केताकी मोड़ स्थित सुनील के नए घर पर भी हमला किया.सूत्रों के अनुसार 10 से 15 नक्सलियों ने 100 राउंड से ज्यादा फायरिंग की, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. इस दौरान उन्होंने चार बसों में आग भी लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली इलाके से नारेबाजी करते चले गए. इस हमले की खबर मिलते ही सीआरपीएफ और जिला पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.पुलिस के अनुसार नक्सलियों ने ट्रांसपोर्टर के दो घरों पर नक्सलियों ने धावा बोला. इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग के साथ ट्रांसपोर्टर के चार बसों समेत 10 छोटी-बड़ी गाड़ियों में आग लगा दी.इस हमले के दौरान नक्सलियों ने सौ से ज्यादा राउंड फायरिंग की. इस हमले में एमएलसी राजन सिंह के चाचा नरेंद्र सिंह की मौत हो गई और करीब दर्जनभर घायल हो गये.
Comments are closed.