सिटी पोस्ट लाइव, रांची: धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को राज्यसभा चुनाव में हिस्सा लेने की अनुमति मिल गयी। धनबाद जेल में बंद ढुल्लू महतो ने बंदी आवेदन पत्र देकर एसडीजेएम शिखा अग्रवाल से मताधिकार के प्रयोग के लिए रांची भेजने की गुहार लगायी थी। कोर्ट ने बंदी आवेदन पर विचार करते हुए जेल प्रशासन को आदेश दिया है कि ढुल्लू महतो को पुलिस कस्टडी में वोटिंग के दिन रांची भेजा जाए और वोटिंग के बाद उन्हें वापस धनबाद लाया जाए। इधर, विधायक ढुल्लू महतो की जमानत याचिका पर बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई।
अदालत ने इस मामले में सरकार को केस डायरी पेश करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 18 जून को होगी. इसे लेकर विधायक ने कोर्ट से वोट देने जाने के लिए जमानत की मांग की है। बताया गया है कि राज्यसभा में वोटिंग के बाद विधायक को जेल में शिफ्ट किया जाएगा, विधायक की ओर से हाई कोर्ट में पीटीटिशन दाखिल की गई थी, जिसे वापस ले लिया गया है।
Comments are closed.