बिहटा में दिखा बंद का मिला-जुला असर, केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
सिटी पोस्ट लाइव : NRC और CAB के विरोध में वाम दलों का जहां बिहार बंद का ऐलान किया गया था, वही बिहटा में वामदलों का बिहार बंद का मिला जुला असर देखने को मिला है. बताते चलें कि NRC और CAB को संविधान, राष्ट्र, गरीब एवंम अल्पसंख्यक विरोधी करार देते हुए भाकपा माले के साथ जाप पार्टी समेत अन्य कई दलों ने बिहटा बाजार मे विरोध मार्च करते हुए, बिहटा बाजार को बंद करवाया. साथ ही जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच हजारों की संख्या मे पार्टी के कार्यकर्ताओं, मजदूर, किसान समेत सभी वर्ग के लोग मौजूद रहे. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नितीश कुमार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए इसे वापस लेने की माँग की.
वहीं इस धरना और विरोध मार्च के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगो को राष्ट्रपति के पास पहुँचाने के लिए अपनी 9 सूत्री मांगें भी बताई. इस मौके पर भाकपा माले के नेता गोपाल सिंह ने बताया की यह देश के लिए काला कानून है, साथ ही जल्द इसे वापस लेने की बात कही. वही उन्होंने वर्तमान बिहार सरकार नीतीश कुमार के खिलाफ भी जमकर विरोध किया. उन्होंने बताया कि आज बिहार में बलात्कार, रेप की घटना बढ़ती जा रह है और बिहार की नीतीश सरकार कुछ नहीं कर रही. केवल बलात्कारियों को बचाने का काम कर रही है साथ आज देश की अर्थव्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आज देश में आम आदमी के लिए जीना मुश्किल हो गया है. प्याज़ का रेट 150 तक पहुंच गया, लेकिन केंद्र सरकार केवल तमाशा देख रही है.
पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.