सिटी पोस्ट लाइव : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद बतौर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 2024 के चुनाव में मोदी सरकार की घेराबंदी की तैयारी शुरू कर दी है.सोमवार को दूसरी बार उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है. इस दूसरी मुलाकात के बाद सियासी अटकलें फिर से तेज हो गई हैं. सियासी हलकों में यह कहा जा रहा है कि अगले लोकसभा चुनावों में विपक्षी दल पीएम मोदी के खिलाफ अगले चुनावों में एक साझा प्रत्याशी उतार सकते हैं, इसलिए प्रशांत किशोर के साथ एनसीपी चीफ की मुलाकात को अहम माना जा रहा है.
दिल्ली में विपक्षी नेताओं की कल मंगलवार को शाम 4 बजे शरद पवार के आवास पर बैठक होने वाली है. विपक्षी दलों को बैठक के लिए आमंत्रण एनसीपी प्रमुख शरद पवार और तृणमूल कांग्रेस नेता यशवंत सिन्हा की ओर से भेजा गया है. इस बैठक से पहले शरद पवार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से दस दिनों में दूसरी बार मुलाकात की. यह मुलाकात करीब तीन घंटे चली. चर्चा यह है कि प्रशांत किशोर और शरद पवार की कई दौर की मुलाकात अगले आम चुनावों के मद्देनजर एक बड़ी योजना का हिस्सा हो सकती है.इसका मकसद समान विचारधारा वाले दलों को आगामी लोक सभा चुनाव के पहले एकजुट करना है.
बैठक में भाग लेने के लिए 15 विपक्षी दलों को निमंत्रण दिया गया है, लेकिन उनमें से कुछ ने अब तक कोई जबाब नहीं दिया है.कांग्रेस ने अभी तक बैठक के लिए हां नहीं कहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस बैठक में शामिल होगी या नहीं. सोमवार दोपहर तक, कांग्रेस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई थी, लेकिन 7 दलों ने बैठक में भाग लेने की पुष्टि कर दी है. जिन लोगों को बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है, उनमें आरजेडी के मनोज झा, आप के संजय सिंह और कांग्रेस के नेता विवेक तन्खा शामिल हैं. एनसीपी ने विपक्षी दलों की बैठक से पहले मंगलवार सुबह अपने ही राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है.
Comments are closed.