City Post Live
NEWS 24x7

माइनस RJD महागठबंधन बनाने की कवायद तेज, कांग्रेस के साथ बातचीत शुरू

हम पार्टी सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने दिल्ली में कांग्रेस नेता बिरेन्द्र सिंह राठौर से की मुलाकात.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

माइनस RJD महागठबंधन बनाने की कवायद तेज, कांग्रेस के साथ बातचीत शुरू

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार में  विधान सभा की पांच और लोक सभा की एक सीट पर उप-चुनाव होने जा रहा है. सीटों को लेकर महागठबंधन पूरी तरह से बिखर चूका है.सभी घटक दल अलग अलग चुनाव मैदान में उतर गए हैं.अब महागठबंधन के घटक दल तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी को अलग थलग करने में जुटे हैं.माइनस RJD महागठबंधन को बचाने की कवायद तेज हो गई है. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बुधवार को दिल्ली में बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर से मुलाकात की है. मांझी माइनस RJD महागठबंधन को बचाने के लिए कांग्रेस की शरण में पहुंचे हैं.

गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन में शामिल पार्टियां अपनी डफली अपना राग अलाप रही हैं. उपचुनाव में RJD राजद द्वारा चार सीटों पर एकतरफा उम्मीदवारों के ऐलान से महागठबंधन के साथी दल नाराज हैं.इससे नाराज होकर जीतनराम मांझी ने भी नाथनगर से अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है. वीआईपी के मुकेश सहनी भी सिमरी बख्तियारपुर से अपने उम्मीदवार को चुनाव लड़ा रहे हैं.

अब जीतन राम मांझी कांग्रेस के प्रभारी सचिव से मुलाकात करने पहुंचे हैं.इस मुलाक़ात का मकसद महागठबंधन को बचाना नहीं बल्कि माइनस RJD महागठबंधन तैयार करना है. गौरतलब है कि जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी उप-चुनाव में RJD का विरोध और कांग्रेस का समर्थन किये जाने का एलान कर चुके हैं.माइनस RJD महागठबंधन में पप्पू यादव को भी साथ लेकर चलने की तैयारी हो रही है .माइनस RJD महागठबंधन बनाने वाले नेता देर सबेर नीतीश कुमार  के भी अपने साथ आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.