मंत्री सरयू राय ने कहा- अब वे भाजपा टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने शनिवार को साफ कर दिया है कि अब वे भारतीय जनता पार्टी टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने पर वे रविवार को कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक करने के बाद फैसला लेंगे। जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित आवास में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री सरयू राय ने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों को सूचित कर दिया है कि जो आपने टिकट होल्ड करके रखा है अब आपकी टिकट की हमें जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर रविवार को दिन में वह अपने समर्थकों के साथ बैठक करेंगे और निर्णय करेंगे कि जमशेदपुर पूर्वी या जमशेदपुर पश्चिमी किसी एक विधानसभा क्षेत्र से नामांकन का पर्चा 18 तारीख को भरेंगे। उन्होंने कहा कि यह संभव भी है कि हम कोई नया पार्टी बना ले या निर्णय निर्दलीय चुनाव लड़े या किसी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़े। सरयू राय ने कहा कि हमारा उद्देश्य भ्रष्टाचार को खत्म करना और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है।
Comments are closed.