सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इनदिनों नीतीश सरकार चौतरफा हमलों से घिरी हुई है. जहां विपक्ष दाना पानी लेकर बढती अपराधिक घटनाओं पर हमला करने में लगी है. तो वहीं खुद के ही मंत्री ने अब भ्रष्टाचार की पोल खोलने में लगे हैं. दरअसल नया बवाल बिहार के मंत्री राम सूरत राय ने किया है. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है. इतना ही नहीं अपने विभाग में जारी भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया और कहा कि मेरे विभाग में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है. नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे से मंत्री ने अपने विभाग का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे विभाग में भी गलत तरीके से जमीन का दाखिल खारिज होता है.
वहीं मंत्री राम सूरत राय के इस बयान ने राजनीतिक गलियारे में तूफ़ान ला दिया है. उनके इस बयान को लेकर जदयू ने ऐतराज जताया है. जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि राम सूरत राय नए-नए मंत्री बने हैं. उन्हें अंदाजा नहीं है कि नीतीश कुमार की सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉरलेन्स की सरकार है. बिहार पहला राज्य है जहां भ्रष्टाचार के मामले में बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है. नीतीश कुमार भ्रष्टाचार से समझौता नहीं कर सकते हैं. वहीं अब इस बयान के बाद विपक्ष को एक और मुद्दा नीतीश सरकार पर हमला करने को मिल गया है.
कांग्रेस और राजद ने सरकार से जांच की मांग करते हुए कहा है कि यदि वर्तमान मंत्री अपने विभाग में भ्रष्टाचार की बात स्वीकार कर रहे हैं तो पूर्व के मंत्रियों के कार्यकाल की जांच होनी चाहिए. राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि मंत्री ने सरकार की सच्चाई को उजागर किया है. विपक्ष ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. हम लोग तो शुरू से यह कहते आ रहे हैं कि सभी विभागों में भ्रष्टाचार है और बिना चढ़ावे के काम नहीं होता है. जाहिर यह बयान भ्रष्टाचार ही नहीं नीतीश कुमार के जीरो टॉरलेन्स वाले बयान पर भी हमला है. ऐसे में देखना होगा कि आखिर अब यह बयान बिहार की राजनीति को और कितना गर्म करती है.
Comments are closed.