सिटी पोस्ट लाइवः बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार ने आज आरजेडी पर फिर हमला किया है। राजद में टूट को लेकर सिटी पोस्ट से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि आज विजेन्द्र यादव के जेडीयू में शामिल होने के बाद राजद की ताबूत में अंतिम कील ठोक दी गयी है। शाहाबाद के इलाके में आरजेडी का कुछ नहीं बचा। उन्होंने कहा आरजेडी के लोगों को यह अहसास है। जिसको संपत्ति लिखनी हो वही आरजेडी में रहेगा बाकी लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करेंगे। आपको बता दें कि आज आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे विजेन्द्र यादव ने जेडीयू का दामन थाम लिया। जेडीयू ज्वाइन करने के बाद विजेन्द्र यादव ने कहा कि 1990 से मैं आरजेडी में था। इस पार्टी में कार्यकर्ता, जिलाध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष रहा।
मैं सोंच कर आया था कि इस दल में आया हूं और इसी दल से राजनीति समाप्त करेंगे लेकिन आज आरजेडी में व्यवसायियों को आगे किया जा रहा है। पुराने कार्यकर्ताओं और नेताओं को साइड किया जा रहा है। इसलिए मैंने आरजेडी छोड़कर जेडीयू ज्वाइन की है। मैं टिकट के लालच में जेडीयू में नहीं आया हूं। आरजेडी में भी मैं कई सालों से काम कर रहा था जेडीयू में भी जीरो से राजनीति शुरू करने आया हूं।
विजेन्द्र यादव ने कहा कि आरजेडी में अब पुराने नेताओं की नहीं चलती। रघुवंश प्रसाद भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं। राजद में रिम्स से फैसला होता है। सारे फैसले लालू लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार पूरे बिहार में एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा।
Comments are closed.