City Post Live
NEWS 24x7

मंत्री मुकेश सहनी और मछुआरा समाज अनोखे अंदाज में मना रहे पीएम मोदी का बर्थडे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पीएम नरेंद्र मोदी के 71 वें बर्थडे के मौके पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। तरह-तरह से लोग उनका जन्मदिन मना रहे हैं। बिहार सरकार के पशुपालन सह मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने गंगा में 71 हजार मछली का जीरा डालकर पीएम नरेन्द्र मोदी को हैप्पी बर्थडे कहा है। वहीं दरभंगा में भी अनोखा कार्यक्रम आयोजित हुआ ।

मंत्री मुकेश सहनी अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट घाट पर गंगा में 71 हजार मछली का जीरा गंगा में प्रवाह किया।इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर यह विशेष कार्यक्रम रखा गया था। इससे पर्यावरण को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 40 लाख छोटी मछलियां गंगा में प्रवाहित करने का भी कार्यक्रम विभाग ने बनाया है।

वहीं दरभंगा में भी मछुआरा समाज ने पीएम मोदी का जन्मदिन अनोखे तरह से मनाया। बीजेपी के एमएलसी अर्जुन सहनी ने अपने समर्थकों के साथ शहर के हराही तालाब के बीच पानी के अंदर नाव पर केक काट कर प्रधानमंत्री को बधाई दी।प्रधानमंत्री के 71 वे जन्मदिन के अवसर पर 71 नाव पर लड्डू से बने 71 केक को काटा गया। इस मौके पर सैकड़ों लोग तालाब के किनारे उपस्थित थे जिसमें महिलाएं की संख्या भी अच्छी खासी थी इस दौरान स्थानीय लोग पूरे उल्लास ओर उत्साह के साथ मनाने के लिए ढोल बाजे का इंतज़ाम किया था ।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.