City Post Live
NEWS 24x7

मंत्री बिमा भारती JDU लेकिन पति अवधेश मंडल लड़ेंगे RJD से चुनाव

दिलचस्प होगा विधान सभा का चुनाव, पत्नी होगी JDU की उम्मीदवार तो पति होगा तेजस्वी का प्रत्याशी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कैबिनेट की  मंत्री बीमा भारती ने बड़ा खुलासा किया है. उनके अनुसार वो खुद JDU के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. लेकिन  उनके कुख्यात  पति अवधेश मंडल RJD राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कहा कि मेरे मार्फ़त RJD  ने बीमा भारती को लेकर सम्पर्क किया था. लेकिन पत्नी बीमा भारती RJD  में शामिल नहीं होगी बल्कि JDU के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी.

अवधेश मंडल ने कहा कि मैं RJD के टिकट पर चुनाव लड़ूँगा और मेरी पत्नी बीमा भारती जेडीयू के टिकट पर. गौरतलब है  कि नीतीश कैबिनेट में मंत्री रहे श्याम रजक के RJD में शामिल होने के समय से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि बीमा भारती कभी भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकती हैं.इस खबर के बाद जेडीयू नेतृत्व भी सक्रिय हो गया था. JDU विधायक बीमा भारती दूसरी बार मंत्री बनीं हैं.इस बार वे गन्ना विकास मंत्री हैं.वे पूर्णियां के रूपौली विधान सभा क्षेत्र से विधायक हैं.बीमा भारती ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत एक निर्दलीय विधायक के रूप में शुरू की थी. 2000 के विधानसभा चुनाव निर्दलीय जीतने वाली बीमा भारती ने बाद में RJD  के साथ चलने का फैसला किया और RJD  में शामिल हो गईं.

हालांकि 2005 आते-आते भारती ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली. भारती वर्ष 2000 से अब तक (2005 के कुछ माह को छोड़कर) विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.उनके पति अवधेश मंडल कोशी ईलाके के आतंक हैं.कोशी में उनके नाम का सिक्का चलता है.उनकी लड़ाई शंकर सिंह के साथ चलती है.शंकर सिंह भी कुख्यात हैं और प्राइवेट आर्मी चलाते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.