City Post Live
NEWS 24x7

राजनीतिक हलके में मंत्री द्वारा मीडिया को लिफ़ाफ़े बांटने की खूब हो रही चर्चा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: राजनीतिक गलियारे से लेकर मीडिया के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में अपना नाम उछलने  के बाद क्या मंत्री ने मीडिया को खरीदने की कोशिश की? गौरतलब है कि मंत्री के द्वारा अचानक विधान सभा सत्र के अंतिम दिन मीडिया को प्रेस कांफ्रेंस के लिए बुलाया गया था.राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा जोरों पर है कि  मीडिया का मुंह बंद करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को लिफाफा देने की कोशिश की गई. लेकिन जब कुछ सच्चे कड़क पत्रकारों की नजर इस लिफ़ाफ़े पर गई तो उन्होंने मीडिया मैनेज की इस कारवाई का विरोध शुरू कर दिया. फिर क्या था ,मंत्री जी के ख़ास विधान पार्षद जो लिफ़ाफ़े बाँट रहे थे उलटे पैर वहां से भाग खड़े हुए थे .

चर्चा के अनुसार मंत्री ने पत्रकारों को खरीदने की कोशिश. मीडिया को मैनेज करने का यह काम  एक उद्योगपति विधान पार्षद को मंत्री ने सौंपा था.यह विधान पार्षद  कप-प्लेट बनानेवाली एक बड़ी कंपनी के मालिक हैं और मंत्री के स्वजातीय भी हैं. इस धनपशु  विधान पार्षद ने पत्रकारों को देने के लिए बाजाप्ता रुपयों का लिफाफा बनवाया था. लेकिन  पत्रकारों ने इसे लेंने से तो इंकार कर दिया साथ ही इस विधान पार्षद को जमकर फटकार भी लगा दी .उस दिन तो विधान पार्षद भाग गए ,जान बच गई और मामला दब गया लेकिन अब तीन दिन बाद यह मामला पटना के राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह प्रेस कांफ्रेंस बिहार विधान सभा के सत्र के दिन ही मंत्री के सरकारी बंगले पर आयोजित की गई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस का न्योता बहुत जल्दी में मीडिया को मिला था. चर्चा के अनुसार  मंत्री ने मीडिया मैनेजमेंट के लिए जब मदद की गुहार लगाई, तो एमएलसी साहब तुरंत एक्टिव हो गए. न्योता भेजने के साथ ही थोक भाव में लिफाफा मंगवाया.जल्दी जल्दी लिफ़ाफ़े में 2000 हजार के नोट डाले गए .जैसे ही प्रेस कांफ्रेंस ख़त्म हुआ, विधान पार्षद  ने लिफाफों को बांटने का काम शुरू कर दिया.पहले मेदिअकर्मियों को लगा कि इसमे प्रेस रिलीज़ होगी..लेकिन जब देखा तो उसमे नोट थे.मौजूद मीडिया कर्मियों  के बीच लिफाफा बांटे जाने को लेकर कानाफूसी शुरू हो गई .विधान पार्षद बेचारा डर गया. पता नहीं कौन विडियो बना ले.विधान पार्षद ने कुरते अन्दर लिफाफा छुपाते हुए छू-मंतर हो गए.सिटी पोस्ट लाइव इस चर्चा के सही होने का दावा नहीं करता .खबर इसलिए दे रहे हैं क्योंकि ऐसी चर्चा राजनीतिक गलियारे में खूब हो रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.