JDU में रालोसपा का विलय फाइनल, जानिये किसके साथ आज दिखे उपेन्द्र कुशवाहा.
कुशवाहा बोले-जहांतक बात नीतीश जी की है तो हम अलग कब थे कि साथ होने की बात हो रही है?
सिटी पोस्ट लाइव :क्या RLSP का JDU में विलय होना तय हो गया?आज कुछ ऐसा ही संकेत उपेन्द्र कुशवाहा ने दिया है. वैसे तो पिछले कुछ महीने से उपेन्द्र कुशवाहा को साथ लाने की कोशिश में JDU जुटा है लेकिन आज जिस तरह से एकसाथ कोरोना का टिका लगवाने उपेन्द्र कुशवाहा JDU नेता बशिष्ठ नारायण सिंह के साथ पहुंचे, अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया. JDU के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, नीतीश कुमार और उपेन्द्र कुशवाहा के बीच कड़ी का काम कर रहे थे.
खबर है कि दो दिन पहले कुशवाहा और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई है.उस बैठक में कुशवाहा की जो मांगें थीं उसमें से अधिकांश को नीतीश कुमार ने मान लिया है. आज IGIMS में कोरोना का टीका लेने उपेन्द्र कुशवाहा और वशिष्ठ नारायण सिंह के एकसाथ पहुँचने पर लोगों के कान खड़े हो गए. दोनों नेताओं से जब ये पूछा गया कि महज़ संयोग है या फिर मज़बूत होते सम्बंध का असर है, दोनों नेता जबाब टाल गए.. कुशवाहा ने बोला कि हमारा सम्बंध दादा से काफी पुराना है. जहां तक बात नीतीश जी की है तो हम अलग कब थे कि साथ होने की बात हो रही है? वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि कुशवाहा जी हमारे पुराने साथी रहे हैं. हमारे साथ बहुत जल्द आ जाएंगे और ये भी मानिए कि आज से ही हमारे साथ आ गए हैं.
Comments are closed.