City Post Live
NEWS 24x7

टल गई है जल-जमाव पर सांसदों-विधायकों की CM के साथ होनेवाली बैठक

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

टल गई है जल-जमाव पर सांसदों-विधायकों की CM के साथ होनेवाली बैठक

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की  राजधानी पटना में होनेवाले जल-जमाव को लेकर आज की आहूत सर्वदलीय बैठक टल गई है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  विधायकों और सांसदों के साथ होने वाली आज की बैठक को टाल दी है .अब यह बैठक 24 अक्टूबर को होगी .सूत्रों के अनुसार जेडीयू-बीजेपी के पटना क्षेत्र के तीन विधायकों के बीमार होने की वजह से ये बैठक टाली गई है.

राजधानी में हुए जलजमाव के मुद्दे पर  जनप्रतिनिधियों की बैठक आज 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के साथ होनी थी.लेकिन अब यह बैठक विधायकों के बीमार होने की वजह से टल गई है.नगर विकास विभाग की ओर से आयोजित इस बैठक में शामिल होने के लिए पटना के  सांसद रामकृपाल यादव एमएलसी डॉक्टर रणवीर नंदन दानापुर की विधायक आशा सिन्हा बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन कुमार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा के विधायक संजीव चौरसिया और पटना नगर निगम की मेयर सीता सिन्हा को निमंत्रण भेजा गया था.

गौरतलब है कि नितिन नवीन और संजीव चौरसिया डेंगू की चपेट में है.विधायक  अरुण सिन्हा भी बीमार चल रहे हैं.नगर विकास विभाग जलजमाव की समस्या से पटना को बचाने के लिए विधायकों के के साथ शहर की जल निकासी की व्यवस्था पर चर्चा करनेवाला था. सभी विधायक जलजमाव के दौरान हुए अपने अनुभव को मुख्यमंत्री से साझा करने वाले थे. लेकिन अचानक 3 विधायक हीं बीमार पड़ जाने की वजह से मुख्यमंत्री को अपनी बैठक 24 अक्टूबर के लिए टालनी पड़ी है.

उधर पप्पू यादव आज भी शहर की सफाई अभियान में जुटे हैं.आज वो राजेंद्र नगर में जेसीवी और ट्रेक्टर लेकर पहुंचे हैं.पप्पू यादव ने पटना के विधायकों की बीमारी पर चुटकी लेते हुए कहा कि विधायक बीमार हो गए हैं तो बीमार जनता का ख्याल रखने के लिए अकेले पप्पू यादव ही मौजूद है.पप्पू यादव ने कहा कि बैठक करने से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा.शहर का कचरा साफ़ करने से संक्रामक बीमारियों पर नियंत्रण होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.