भगवान राम को चौरस्ते पर लाकर खड़ा करने की राजनीति ठीक नहीं :मीरा कुमार
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बिहार में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चूका है. पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीरा कुमार ने कहा है कि बीजेपी ने भगवान राम को चौराहे पर ला कर खड़ा कर दिया है. मीरा कुमार के इस बयान के बाद से सियासत गरमा गई है. लोकसभा इलेक्शन कैंपेन के लिए अपने संसदीय क्षेत्र रोहतास के सासाराम पहुचीं कांग्रेस नेत्री मीरा कुमार ने यह बयान दिया है.
सासाराम में मीरा कुमार ने चुनावी रणनीति के तहत अपने तमाम पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकत की. इस दौरान उन्होंने चुनाव की तैयारी पर विस्तृत चर्चा भी की. इसके साथ ही कांग्रेस और कैसे मजबूत किया जाए. किन मुद्दों को लेकर पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी. इन सभी बातों पर चर्चा हुई. नेताओं से मुलाकात और बैठक करने के बाद मीरा कुमार मीडिया से रूबरू हुईं. उन्होंन इसी दौरान बीजेपी को जमकर निशाना बनाया. मीरा कुमार ने बीजेपी के हिंदुत्ववादी होने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ये हिंदुत्व शब्द भाजपा का लाया हुआ है. साथ हीं उन्होंने ये भी कहा कि आजादी के पहले और आजादी के बाद तक हिंदुत्व शब्द इस्तेमाल कहीं नहीं हुआ.
बीजेपी पर हमला करते हुए मीरा कुमार ने कहा कि राम की राजनीति करने वालों ने राम को चौरस्ते पर ला कर खड़ा कर दिया है. राम अकेले बीजेपी के नहीं हैं. वह तमाम हिंदुओं के हैं, जो सारे हिदुओं के ह्रदय में बसे हैं. दरअसल, कांग्रेस बिहार में सवर्ण कार्ड खेल रही है. वह राम मंदिर के बारे में इस तरह का साधा हुआ बयान दे रही है कि हिन्दू नाराज भी ना हों और बीजेपी एक्सपोज्ड भी हो जाए.जाहिर है इसबार बीजेपी से पहले कांग्रेस नेत्री ने ही राम अयोध्या मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश शुरू कर दी है. वैसे भी राहुल गांधी आजकल मंदिर मंदिर घूमकर अपने हिंदुत्व के प्रति आस्था को दिखाने में जुटे हैं.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.