नागरिकता कानून के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, लाखों की संख्या में निकला जुलूस
भीड़ में लगा नारा देश के गद्दारों को गोली मारो
नागरिकता कानून के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, लाखों की संख्या में निकला जुलूस
सिटी पोस्ट लाइव : नागरीकता कानून के समर्थन में लाखों की संख्यां में अमन पसन्द लोगों ने जुलुस निकालकर नए कानून का समर्थन किया. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दरभंगा श्यामा मंदिर से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अमन पसंद जनता की ओर से केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई CAB और NRC के समर्थन में विशाल शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में भाड़ी संख्या में शहर के अलग-अलग हिस्सों से लोग तिरंगे के साथ निकलें. श्यामा मंदिर से चलकर आयकर चौराहे से होते हुए मिर्जापुर चौक, कोतवाली ओपी थाना (नाका 5 ), मौलागंज, खान चौक ,रहमगंज, यातायात थाना (नाका 6), इस्माइलगंज, बेलवागंज, दारुभट्टी चौक, बाकरगंज, लोहिया चौक होते हुए लहेरियासराय टावर चौक समहरणालय होते हुए धरना स्थल पोलो मैदान पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई.
मंगलवार की सुबह निकले जुलूस में बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया था. स्पेशल ब्रांच एवं गुप्तचर विभाग के सादे वर्दी में कई अधिकारियों को लगाया गया था. संवेदनशील अति संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. सदर डीएसपी अनोज कुमार खुद पैदल चलकर जुलूस को रास्ता बना रहे थे, और असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखे हुए थे, साथ ही रोड के दोनों ओर खड़े लोगों को पीछे दबने के लिए बार-बार आग्रह और आदेश दे रहे थे. जुलूस में नगर विधायक संजय सरावगी, प्रदेश के नेता मुरारी मोहन झा, जिला अध्यक्ष श्रवण सहनी, अर्जुन सहनी, हरि सहनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार कर्ण सहित लाखो लोग शामिल हुए.
दरभंगा से भवन मिश्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.