City Post Live
NEWS 24x7

RJD के प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कई नेता, पूर्वे को तेजप्रताप से है डर.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

RJD के प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कई नेता, पूर्वे को तेजप्रताप से है डर.

सिटी पोस्ट लाइव : इसी सप्ताह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव होना है. प्रदेश के अध्यक्ष पर पर अभी रामचंद्र पूर्वे हैं लेकिन इसबार इस पद के कई दावेदार हैं. वैसे पार्टी के ज्यादातर सीनियर नेताओं का मानना है कि पूर्वे से ज्यादा अच्छा उम्मीदवार तेजस्वी यादव के लिए और कोई नहीं.दरअसल, रामचंद्र पूर्वे हमेशा तेजस्वी यादव के आगे पीछे करते रहते हैं.कोई भी फैसला वो उनकी मर्जी से ही लेते हैं.एक पार्टी के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं-“ कोई दूसरा सीनियर नेता तेजस्वी यादव के ईशारे पर रामचंद्र पूर्वे जैसे नहीं नाचेगा इसलिए पूर्वे का फिर से अध्यक्ष चुना जाना तय है.

लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी के कई नेता इस पद के दावेदार हैं.पूर्वे को सबसे ज्यादा डर तेजप्रताप यादव से है. तेजप्रताप यादव पूर्वे के खिलाफ अपने मनपसंद नेता को मैदान में उतार सकते हैं. अंदरखाने में खबर ये भी है कि पार्टी के दो युवा चेहरे इसबार अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं एक आलोक मेहता हैं जो तेजस्वी के बेहद करीबियों में से एक हैं तो दूसरे शिवचंद्र राम जो दलित युवा चेहरा हैं वो और बात है कि ये दोनों नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं लेकिन 25 नवंबर को जब अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल होगा तब पता चलेगा कि रामचन्द्र पूर्वे के सामने कौन उम्मीदवार खड़ा होता है.

अब्दुल बारी सिद्दकी के 2010 में विरोधी दल के नेता चुने जाने के बाद लालू ने रामचंद्र पूर्वे को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया. तब से अभी तक वो प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हैं. अब पांचवी बार भी उनका पलड़ा भारी है. रामचंद्र पूर्वे को पूरा भरोसा है कि तेजस्वी यादव के रहते उनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं पायेगा. सबकी नजर तेजप्रताप यादव पर टिकी है क्योंकि तेजस्वी यादव और लालू यादव की मर्जी के खिलाफ फैसला लेने की हिम्मत वहीँ दिखा सकते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.