सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा आम चुनाव-2020 के पहले फेज के होने वाले मतदान को लेकर आज नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन विभिन्न प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन को लेकर गहमागहमी की स्थिति बनी रही। हालांकि सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा पुलिस कर्मियों की बड़े पैमाने पर प्रतिनियुक्ति की गई है। वजीरगंज विधानसभा के भारतीय सबलोग पार्टी से चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने अपना नामांकन किया। जिसके बाद वजीरगंज विधानसभा से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शीतल प्रसाद यादव ने किया।
जबकि महागठबंधन के प्रत्याशी बेलागंज विधानसभा से डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने राजद पार्टी से नामांकन किया। वहीं एनडीए के समर्थित उम्मीदवार बेलागंज विधानसभा से जदयू पार्ट से प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने अपना नामांकन किया। इसके अलावा गया शहरी विधानसभा सीट से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी निखिल कुमार ने अपना नामांकन किया। गया शहर के डीडीसी कार्यालय, एसडीओ कार्यालय एवं समाहरणालय परिसर में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन स्थल बनाया गया है। जहां प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया।
वही नामांकन पर्चा भरने वाले प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने कहा कि हमने बेलागंज विधानसभा से जदयू पार्टी से नामांकन किया है। विपक्षी राजद प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव के राजनीतिक गुरु होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सुरेंद्र प्रसाद यादव हमारे राजनीतिक गुरु नही है। हमारे राजनीतिक गुरु नीतीश कुमार है। नीतीश कुमार ने बिहार को एक नई दिशा देने का कार्य किया है। अगर सुरेंद्र यादव हमे आशिर्वाद देते है, तो हम उनके आशीर्वाद को स्वीकार करते है।
Comments are closed.