City Post Live
NEWS 24x7

डीटीसी कर्मचारियों के समर्थन में उतरे मनोज तिवारी, समान वेतन की मांग पर धरना-प्रदर्शन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

डीटीसी कर्मचारियों के समर्थन में उतरे मनोज तिवारी, समान वेतन की मांग पर धरना-प्रदर्शन

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली परिवहन निगम (DTC)मुख्यालय के बाहर समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन पर बैठे कर्मचारियों को समर्थन देने के लिए गुरुवार को भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पहुंचे। तिवारी के साथ आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपील मिश्रा भी थे। तिवारी वैसे गए तो थे DTC कर्मचारियों के समर्थन में लेकिन यहां से भी उन्होंने ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला।

मनोज तिवारी ने अपने भाषण में कहा कि ‘ये डीटीसी के 8 कर्मचारियों का टर्मिनेशन नहीं, ये केजरीवाल सरकार के टर्मिनेशन की शुरूआत है।धरना देने वाले धरने से डरने लगे, किये हुये वादों से मुकरने लगे।मारपीट और गुंडागर्दी के आरोप में बेल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री की गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे’।इसके साथ ही उन्होंड ने कहा कि समान कार्य, समान वेतन की मांग को दिल्ली भाजपा का डीटीसी कर्मचारियों को पूर्ण समर्थन है। तिवारी यहीं नहीं रुके उन्होंने केजरीवाल की तुलना रावण से कर दिया।

उन्होंने कहा कि जिस तरह रावण को अभिमान था, उसकी नाभी में अमृत कलश था जिसके खत्म होने के बाद उसका अंत हुआ । इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने जो आठ लोगों को निलंबित किया है ये 8 बाण के रूप में रावण रूपी केजरीवाल का अंत करेंगे। जमानत पर बाहर दिल्ली के मुख्यमंत्री हवाला की घास चर रहे हैं और डीटीसी के कर्मचारी उनके पर कतरने लगे हैं। गौरतलब है कि डीटीसी ने सोमवार को हड़ताल में शामिल हुए कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए 8 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था। अलग-अलग डिपो से संबंधित इन कर्मचारियों पर पहले फरवरी महीने में हड़ताल के चलते ही कार्रवाई की गई थी।

नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.