City Post Live
NEWS 24x7

मंजू वर्मा की हो सकती है महागठबंधन में एंट्री, रघुवंश ने कहा- युद्ध के समय दागी नहीं देखा जाता

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मंजू वर्मा की हो सकती है महागठबंधन में इंट्री, रघुवंश ने कहा- युद्ध के समय दागी नहीं देखा जाता

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी आरजेडी के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की अपील पर संज्ञान लेते हुए उनका महागठबंधन में स्वागत कर दिया है. रघुवंश सिंह ने कहा कि मंजू वर्मा को गलत ढंग से फंसाए जाने और मुजफ्फरपुर बालिका गृह काण्ड में अपनी पार्टी के दोषी मंत्री- नेताओं को बचाने का आरोप लगा दिया है. बिहार के डीप्टी सीएम सुशील मोदी पर लोरदार हमला बोलते हुए उन्हें  एक ऐसा नेता बता दिया है जिसे  लाज शर्म नहीं है. रघुवंश सिंह ने मंजू वर्मा को दागी बताये जाने पर कहा कि युद्ध में कौन दागी है, नहीं देखा जाता.

बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए रघुवंश ने मंजू वर्मा को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि एनडीए डूबती नाव है. अब नाव डूबेगी तो सब छड़प—छड़प के भागेंगे ही. इनके पास महागठबंधन में आने के अलावा कोई चारा नहीं है. जब रघुवंश से पूछा गया कि क्या मंजू वर्मा का महागठबंधन में स्वागत होगा. इस पर रघुवेश प्रसाद सिह ने कहा कि दागी—उगी कोई देखता है. यह तो युद्ध है भाजपा के खिलाफ , सभी भाजपा विरोधी एक हो.

जिस तरह से मंजू वर्मा ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर अपनी पार्टी और बीजेपी के नेताओं से सवाल किया है और विपक्ष से साथ देने का आह्वान किया है ,लगता है आरजेडी ने मंजू वर्मा को साथ लेने का मन बना लिया है.रघुवंश सिंह  ने इस बात की ओर इशारा कर दिया है कि अगर मंजू वर्मा कल को महागठबंधन और राजद में आती हैं तो उनका स्वागत होगा. गौरतलब है कि​ कल बेगूसराय में पेशी के दौरान मंजू वर्मा ने अपनी जाति बताते हुए खुद को फंसाए जाने को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी से सवाल करते हुए गुहार लगाई थी. वही कल दिल्ली जाते समय मंजू वर्मा के सवाल पर भी तंजस्वी यादव ने कुछ भी कहने से मना कर दिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला करते हुए जेडीयू की नेत्री आर्म्स एक्ट में जेल जा चुकी पूर्व मंत्री मंजू वर्मा का आरजेडी में स्वागत कर दिया है. मंजू वर्मा को दागी नेता बताये जाने पर उन्होंने कहा कि  युद्ध में कोई दागी और बागी नही होता.मीडिया से बात करते हुए रघुवंश ​ने बिहार सरकार और एनडीए पर भी जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि लोग इस सरकार को जान चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर 69 प्रतिशत वोट एक साथ हो जाए तो मोदी कहां रहेंगे ये पता भी नहीं चलेगा. सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए राजद नेता ने कहा कि बिहार में ये भी बहुत ज्यादा फड़फड़ाते हैं. इधर से उधर हो गए हैं तो उपमुख्यमंत्री बने बैठे हैं.

राम मंदिर को लेकर एक बार फिर से बोलते हुए रघुवंश ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कौन नही चाहता देश में मंदिर न बने, लेकिन दंगा नहीं हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले अटल जी की राख लेकर घूमते रहते हैं लेकिन उनके विचार का भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि चार साल में सरकार ने कुछ नहीं किया लेकिन अब चुनाव आया तो सब राम—राम जप रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि चार वर्ष बेकार,चुनाव आया तो जय श्री राम.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.