सिटी पोस्ट लाइव: पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार मांझी ने आज पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान संतोष मांझी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को 10 मांगों वाला ज्ञापन सौंपा. पीएम के साथ मीटिंग में उन्होंने एससी-एसटी एक्ट को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग की. हालांकि, इस दौरान जातीय जनगणना को लेकर किसी भी तरह की चर्चा नहीं हुई है.
वहीं, नरेन्द्र मोदी से मिलने के बाद संतोष मांझी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के लोगों के प्रति अच्छी सोच रखते हैं. बिहार के दलितों और अल्पसंख्यकों के प्रति भी वे अच्छी सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग को भी पीएम मोदी समक्ष रखा. बता दें कि, यूपी में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर बिहार में भी काफी तैयारियां की जा रही है.
वहीं, यूपी चुनाव को लेकर भी संतोष मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, यूपी विधान सभा चुनाव लड़ने मंशा है. इस पर सभी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करने के बाद जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि, हाल ही में उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. वहीं, यूपी चुनाव को लेकर फिलहाल पार्टियों की गतिविधियां काफी तेज हो गयी है. वहीं, वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी लगातार यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
Comments are closed.