City Post Live
NEWS 24x7

मांझी’ को जेडीयू से ऑफर-‘घर वापसी कीजिए, दिल बड़ा है नीतीश कुमार का, अनादर नहीं होगा’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मांझी’ को जेडीयू से ऑफर-‘घर वापसी कीजिए, दिल बड़ा है नीतीश कुमार का अनादर नहीं होगा’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के राजनीतिक गलियारों में अब यह सवाल बेहद वाजिब हो गया है कि क्या पूर्व सीएम जीतन राम मांझी फिर पाला बदलेंगे यानि वे महागठबंधन छोड़ देंगे? क्योंकि इसके संकते वे खुद लगातार दे रहे हैं। महागठबंधन में उन्होंने यह कहकर भूचाल ला दिया है कि उन्हें कांग्रेस से एक सीट ज्यादा चाहिए अन्यथा मैं समझूंगा सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ। उधर जेडीयू ने भी जीतन राम मांझी को घर वापसी का आॅफर दिया है। गया में आयोजित जेडीयू के मगध प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेडीयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि अब कोई गठबंधन नही लठबंधन हो गया है. वहीं जीतनराम मांझी को ऑफर देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे नेता उदार हैं. अगर जीतनराम मांझी हमारी पार्टी में शामिल होते हैं तो हम उनका अनादर नहीं करेंगे.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि ये पुराना भारत नहीं है नया भारत है, उन्होंने कहा कि 45 जवानों की शहादत का गम पूरा देश मना रहा है. जदयू शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़ी है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने बेहतर बजट लाया है. ये बजट मध्यमवर्गीय, किसानों और युवाओं के लिए है. वहीं तेजस्वी पर हमला करते हुए सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव संविधान बचाने निकले हैं जो कभी संविधान नहीं पढ़ा वो कैसे बचाएगा. संविधान की पढ़ाई कॉलेज में होती है दोनो में से कोई कॉलेज नहीं गए उनको संविधान का जानकारी कैसे होगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.