सिटी पोस्ट लाइव: आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सरकार के सामने एक बड़ी मांग कर दी है. दरअसल, हम के अध्यक्ष ने महिलाओं को आरक्षण देने को लेकर बड़ी मांग कर दी है. जीतन राम मांझी ने मांग करते हुए कहा कि, जिसकी जितनी जनसंख्या भारी मिले उसको उतनी हिस्सेदारी मिलनी मिलनी चाहिए. साथ ही कहा कि, मैं तो कहता हूं कि, पहले तो जनगणना हो. वहीं महिलाओं की संख्या 49 प्रतिशत है तो, उन्हें उतना आरक्षण भी मिलना चाहिए.
इसके साथ ही मांझी ने नीतीश कुमार के साथ-साथ नरेन्द्र मोदी से भी मांग कर दी है. मांझी ने कॉमन स्कूलिंग सिस्टम की भी मांग की है. कहा कि, महिला दिवस की सार्थकता तभी होगी जब जनसंख्या के आलोक में आरक्षण देंगे और फ्री एजुकेशन मिले तभी महिलाएं सशक्त होंगी. इसके साथ ही कहा कि, बेटियां कमजोर नहीं हैं. उनको समान और फ्री शिक्षा मिले. बता दें कि, आज राजद के महिला विधायकों ने भी सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले जोरदार हंगामा किया और आरक्षण की मांग की.
Comments are closed.