City Post Live
NEWS 24x7

श्याम रजक प्रकरण में नीतीश कुमार के साथ खड़े हुए जीतन राम मांझी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : श्याम रजक के JDU से निष्कासन और उनके RJD में शामिल होने को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है.सबसे ख़ास बात ये है कि श्याम रजक के पक्ष में NDA के नेता चिराग पासवान उतर गए हैं और उनके RJD में जाने को NDA के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं. वहीं महागठबंधन के नेता जीतन राम मांझी नीतीश कुमार के पक्ष में खुलकर आ गए हैं. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार को दलित विरोधी कहे जाने पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार दलित विरोधी हैं तो श्याम रजक इतने दिनों तक उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी के रूप में कैसे काम करते रहे.

जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के समर्थन में खुलकर सामने आते हुए कहा कि दस साल नीतीश सरकार में मंत्री रहे और अब जब चुनाव सामने है उन्हें अपमान मह्सुश हो रहा है .मांझी ने कहा कि JDU ने श्याम रजक को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.वो RJD में शामिल हो गए हैं.. ऐसे में उनके आरोपों का कोई मतलब नहीं है. अगर वो अपमानित मह्सुश कर रहे थे तो पार्टी में और सरकार में मंत्री रहते इस सवाल को क्यों नहीं उठाया. उन्होंने ने कहा किJDU  ने उन्हें कैबिनेट एवं पार्टी से निकाल दिया है तब वे इस तरह की बाते कर रहें हैं जिसे सही नहीं कहा जा सकता है.

पूर्व सीएम ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब संसद में हिन्दु कोड बिल पर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एवं मंत्रीमंडल के अन्य सहयोगियों का विरोध हुआ तो उन्हौने तुरंत मंत्रीमंडल से त्यगपत्र देकर एक मानक तय किया था और श्याम रजक मंत्रीमंडल में इतने दिनो तक लाभ लेने के बाद चुनाव के समय में नीतीश कुमार को दलित विरोधी कह रहें हैं,जिसे उचित नहीं ठहराया जा सकता है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.