City Post Live
NEWS 24x7

सूमो के खुलासे पर बोले ‘मांझी’-‘संघ से समझौता नहीं कर सकते लालू, भरमा रहे हैं सुशील मोदी’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सूमो के खुलासे पर बोले ‘मांझी’-‘संघ से समझौता नहीं कर सकते लालू, भरमा रहे हैं सुशील मोदी’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने यह खुलासा किया है या यूं कहें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर यह आरोप लगाया है कि लालू यादव सीबीआई की कार्रवाई से बचने के लिए अरूण जेटली के पास अपना दूत भेजा करते थे। सूमो के इस खुलासे पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लालू यादव कभी संघ से समझौता नहीं करते सकते। सुशील मोदी लोगों को भरमा रहे हैं।

मांझी ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव हमेशा सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाया हैं। अब जब भाजपा और नीतीश कुमार जी को लगने लगा है कि लोक सभा चुनाव में बिहार की जनता उनके बहकावे में नहीं फंसने वाली है तो उसे भरमाने की कोशिश में लगे है। पूर्व सीएम ने कहा है कि बीजेपी अब विकास का मुद्दा छोड़ भ्रम फैलाने के लिए नया शिगुफा छोड़ा है जिसमें कहीं से कोई सच्चाई नहीं। लालू यादव हमेशा से संघ के विरोधी रहें हैं और रहेंगें।
उन्होंने कहा है कि लालू यादव नीतीश कुमार के जैसे नहीं कि नारा देतें हैं मिट्टी में मिल जाउंगा पर संघ से हाथ नहीं मिलाऊंगा। आपको बता दें कि सुशील मोदी के खुलासे पर आज तेजस्वी यादव ने भी हमला किया है और कहा है कि बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करने वाले लालू बीजेपी और संघ से समझौता कर हीं नहीं सकते।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.