एआईएमआईएम चीफ ओवैसी से दोस्ती पर बोले ‘मांझी’-‘मिलकर करेंगे सीएए-एनआरसी का विरोध’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एआईएमआईएम चीफ असददुदीन ओवैसी से हाथ मिला लिया है। दोनों नेता 29 दिसम्बर को एक साथ एक मंच पर नजर आने वाले हैं। ‘मांझी’ और औवैसी किशनगंज में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दोस्ती पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ‘मांझी’ ने कहा कि वे 29 दिसंबर को किशनगंज में एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी के साथ नागरिकता कानून के ख़िलाफ प्रदर्शन करेंगे। वे सीएए और एनआरसी के विरोध में किसी के साथ भी मंच सांझा करने और प्रदर्शन को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि ओवैसी के साथ प्रदर्शन और मंच साझा करने को लेकर उनके विषय में कौन क्या सोचता है, कौन क्या कहता है इसकी उन्हें कोई परवाह नहीं है। उन्होंने दलित और मुसलमान को एक होने की बात करते हुए एक नये समीकरण की ओर भी इशारा किया है। मांझी ने कहा कि दलित और मुसलमान अगर साथ हो लें तो ये सबसे बेहतर गठबंधन होगा। वहीं बिहार में महागठबंधन को लेकर बहुत बड़ी बात कही है। मांझी न कहा कि बिहार में महागठबंधन में अबतक कुछ भी तय नही है। इस महागठबंधन में एक कोर्डीनेशन कमिटी तक नही है।
Comments are closed.