सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के मन डोलने की खबरें सामने आ रही थी । बार-बार मांझी को आरजेडी की तरफ से ऑफर भी मिल रहा था। मांझी ने पिछले दिनों जिस तरह तेजस्वी यादव को युवा नेता और अपना पुत्र समान बताते हुए उन्हें ट्वीट भी किया था। इस बीच उन्होंने नीतीश कुमार की शराबबंदी पर सवाल भी खड़े कर दिए थे। लेकिन अब मांझी एक बार फिर मांझी सीएम नीतीश कुमार के लिए ढ़ाल बनकर खड़े हो गये है। पूर्व मु्ख्यमंत्री राबड़ी देवी के वार पर पलटवार करते हुए उन्होंने सरकार का बचाव किया है।
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा कि मार-काट और दंगाई चरित्र वाली सत्ताधारी पार्टी की बदौलत बिहार में खून की नदियां बह रही है।अपराधियों के सहभागी मनोनीत और अनुकंपाई मुख्यमंत्री की ज़ुबान को जाड़ा मार गया है क्या? 16 वर्षों से अपराध छुपाने वाले चेहरे को जनता ने स्थान दिखा दिया लेकिन ज़मीर बेच कुर्सी से चिपके है।
मार-काट और दंगाई चरित्र वाली सत्ताधारी पार्टी की बदौलत बिहार में खून की नदियाँ बह रही है।
अपराधियों के सहभागी मनोनीत और अनुकंपाई मुख्यमंत्री की ज़ुबान को जाड़ा मार गया है क्या? 16 वर्षों से अपराध छुपाने वाले चेहरे को जनता ने स्थान दिखा दिया लेकिन ज़मीर बेच कुर्सी से चिपके है। pic.twitter.com/cnSsL2axld
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) December 18, 2020
वहीं राबड़ी देवी के ट्वीट के बाद बिहार के एक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के अपराध को लेकर चिंता का दिखावा करने वाले आरजेडी और उनके सहयोगी दलों के नेताओं से आग्रह है कि आप अपने कार्यकर्ताओं और जेल में बंद नेताओं को समझा दें,तो सूबे में 80 फ़ीसदी से ज़्यादा अपराधिक घटनाएं यूं ही खत्म हो जाएंगीं।
बिहार के अपराध को लेकर चिंता का दिखावा करने वाले .@RJDforIndia और उनके सहयोगी दलों के नेताओं से आग्रह है कि आप अपने कार्यकर्ताओं और जेल में बंद नेताओं को समझा दें,तो सूबे में 80 फ़ीसदी से ज़्यादा अपराधिक घटनाएँ यूँ ही खत्म हो जाएँगीं।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 18, 2020
Comments are closed.