City Post Live
NEWS 24x7

मांझी ने तेजस्वी के कोविड केयर केंद्र खोले जाने पर की सराहना, किया धन्यवाद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को धन्यवाद कहा है. उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने को लेकर ट्वीट करते हुए धन्यवाद कहा. उन्होंने लिखा कि, “अपने सरकारी आवास को मेडिकल वार्ड में तब्दील करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी को धन्यवाद। आग्रह है अब राजनैतिक बातचीत को छोड आप वहाँ चिकित्सकों की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें।यदि चिकित्सक ना मिले तो आप परिवार के PMCH टॉपरों के सहारे भी जन सेवा शुरू कर सकतें हैं।”

इससे पहले हम के द्वारा तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखे जाने और फेसबुक लाइव आने के बाद जबरदस्त हमला बोला गया था. वहीं, अब तेजस्वी यादव के इस कदम को जीतन राम मांझी ने सराहा है और धन्यवाद भी कहा है. बता दें कि, तेजस्वी यादव ने पोलो स्थित सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में उचित सुविधाओं के साथ तब्दील कर दिया है. साथ ही उनके द्वारा अपील किया गया है कि, बिहार में इलाज को लेकर तमाम असुविधाएं थी. सरकारी आवास को उन्होंने कोविड केयर केंद्र में तब्दील कर दिया है. यहां सभी तरह की सुविधाएं कोरोना पीड़ितों को दी जाएगी. साथ ही सरकार से आग्रह किया कि, इसे टेक ऑवर करके मरीजों के इलाज में लाया जाये.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.