सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में जातिगत जनगणना का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गयी है. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने जातिगत जनगणना को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, देश की जनता को उनका हक दिलाने के लिए जाति जनगणना बेहद जरूरी है. जिसकी जितनी जाति उनकी उतनी भागीदारी के लिए जाति जनगणना होनी चाहिए. हमें अभी भी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस सोचेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मैं समय मांग करता हूं कि इस विषय पर सर्वदलीय बैठक करें. सर्वदलीय बैठक के माध्यम से प्रधानमंत्री से इस विषय पर बात करना बेहद जरूरी है. जातीय जनगणना कराना क्यों जरूरी है, यह प्रधानमंत्री को बारीकी से बताना होगा. इस दौरान जीतन राम मांझी ने जातिगत जनगणना पर तेजस्वी के पत्र लिखने पर बयान देते हुए कहा कि, तेजस्वी यादव इस विषय पर अगुवाई करने को लेकर राजनीति ना करें. मुख्यमंत्री ने इस विषय को सबसे पहले उठाया है और वहीं इसकी अगुवाई करेंगे.
तेजस्वी अगर अगुवाई करने की बात कर रहे हैं तो यह राजनीति हो जाएगी. साथ ही कहा कि,मुख्यमंत्री ने ही इस विषय को उठाया है और नेतृत्व किया है. दूसरे का नेतृत्व करने का कोई सवाल नहीं उठता है. वहीं, भाजपा को लेकर कहा कि, बीजेपी के बयानों पर मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता हूं. बीजेपी का बयान देने का बहुत कारण है. मुझे पता है वह किस पर बोलते हैं. बहुत कुछ बातें हैं लेकिन, उस पर मैं अभी कुछ नहीं बोलूंगा.
Comments are closed.