मांझी ने कहा- हार के डर से चुनाव लड़ना नहीं चाहते मुकेश सहनी
सिटी पोस्ट लाइव : जीतन राम मांझी महागठबंधन के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गए हैं.पांच सीटों की मांग पर अड़ गए हैं और दुसरे घटक दलों की ताकत और उसके नेताओं पर पर सवाल उठा रहे हैं.जीतन राम मांझी का दावा है कि RJD से छोड़कर सभी तमाम घटक दलों से उनकी पार्टी का जनाधार ज्यादा है इसलिए उन्हें सम्मानजनक सीटें सीटें मिलनी चाहिए.मांझी 5 सीटों की मांग पर अड़ गए हैं.
जीतन राम मांझी ज्यादा सीटें तो मांग ही रहे हैं साथ ही घटक दलों के जनाधार और उनके नेताओं की क्षमता पर भी सवाल उठा रहे हैं. जीतन राम मांझी का कहना है कि मनमाफिक सीटें नहीं मिलने से नाराज मुकेश सहनी ने चुनाव नहीं लड़ने का एलान हार के डर से किया है. जीतन राम मांझी ने कहा कि मुकेश सहनी को जो सीट मिल रही है, उन्हें डर है कि वो हार जायेगें इसलिए खुद नहीं लड़कर पार्टी के दुसरे नेताओं को चुनाव लड़ाने की बात कर रहे हैं. जीत गए तो बल्ले बल्ले है और हार गए तो कोई बात नहीं.
जीतन राम मांझी के द्वारा कांग्रेस ,रालोसपा के जनाधार पर सवाल उठाये जाने को लेकर महागठबंधन में रार मचना तय है .कांग्रेस और रालोसपा की प्रतिक्रिया तो अभी नहीं आई है लेकिन RJD ने उनके ऊपर हमला कर दिया है. शिवानन्द तिवारी ने कहा है कि मांझी एक जिदी बच्चे जैसा व्यवहार कर रहे हैं.ज्यादा नखड़ा करेगें तो उन्हें महागठबंधन छोड़ सकता है.
Comments are closed.