विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला तेज कर दिया है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
मांझी ने कहा कि अल्पसंखयों के बीच नीतीश कुमार बेनकाब हो चुके हैं.
“नीतीशजी सिंहासन ख़ाली कीजिए तेजस्वी आने वाला है “.
सिटीपोस्टलाईव: मांझी के बोल :”नीतीश सिंहासन खाली करो कि तेजस्वी आनेवाला है “.जोकीहाट चुनाव परिणाम के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला तेज कर दिया है.तेजस्वी के बाद अब हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है.मांझी ने कहा कि अल्पसंखयों के बीच नीतीश कुमार बेनकाब हो चुके हैं.उनका गन्दा चेहरा अब सामने आ गया है.मांझी ने कहा कि केवल बयानबाजी हो रही है.जमीं पर कोई काम नहीं हो रहा है.मांझीं ने कहा कि एक तरफ मुसलमानी टोपी लगवा कर तस्वीर खिंचवा रहे हैं दूसरी तरफ मुसलमानों को हलाल करने के लिए तलवार बंटवा रहे हैं.
मांझी के बोल :”नीतीश सिंहासन खाली करो कि तेजस्वी आनेवाला है “मांझी ने कहा कि जोकीहाट का चुनावी परिणाम बता रहा है कि नीतीश कुमार का गन्दा चेहरा अब अल्पसंख्यक मतदाताओं के सामने आ गया है.तलवार बंटवाने वाली सरकार में मुसलामान अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.अल्पसंख्यक नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं,यह बात जोकीहाट चुनाव से साबित हो गया है. मांझी ने नीतीश कुमार द्वारा लालू यादव का साथ छोड़े जाने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि आख़िर ऐसी क्या विपदा आ गई कि नीतीश कुमार को लालू प्रसाद का साथ छोड़ना पड़ा.मांझी ने सवालों की झाड़ी लागा दिया . न्याय के साथ विकास की बात करनेवाले मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि राज्य में क्या दलित और अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं ? क्या अपरा का ग्राफ नहीं बढा है ? क्या भ्रष्टाचार से जनता कराह नहीं रही है ? मांझी ने कहा कि जनता ईन सारे सवालों का जबाब नीतीश कुमार से चाहती है.
मांझी के बोल :”नीतीश सिंहासन खाली करो कि तेजस्वी आनेवाला है ” इतना ही नहीं मांझी ने नीतीश कुमार को राजनीति से संन्यास ले लेने की सलाह तक दे डाली .उन्होंने कहा -“नीतीशजी सिंहासन ख़ाली कीजिए तेजस्वी आने वाला है “. उन्होंने कहा कि बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी ही हैं. लालू यादव के नेतृत्व में देश में महागठबंधन बनेगा, जो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उखाड फेंकेगा. मांझी ने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है.डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से किसान परेशान है. सरकार का अच्छे दिन का नारा उन्हें अब चिढाने लगा है.
Comments are closed.