सिटी पोस्ट लाइव: सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे विपक्ष के सवालों से घिर गए, दरअसल, उनसे भाजपा विधायक के द्वारा सदर अस्पतालों में पैथोलॉजी में जांच के नाम पर आंकड़ा दिखा कर राशि गबन करने की बात कही गयी. इसके साथ ही माले विधायक के द्वारा दन्त महाविद्यालय अस्पताल में तृतीय वर्ग कर्मचारी की नियुक्ति में आरक्षण प्रावधान लागू नहीं करने की बात कही गयी.
वहीं इन सवालों के जवाब में मंगल पांडे का कहना था कि, इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर भी जांच करायी जाएगी. इसके साथ ही राजद के द्वारा आयुष डॉक्टरों का मानदेय बढ़ाकर एमबीबीएस डॉक्टरों के बराबर किए जाने से जुड़ा सवाल किया गया. जिसके उत्तर में उन्होंने कहा कि, एमबीबीएस डॉक्टरों के मानदेय के वृद्धि के बाद अब आयुष डॉक्टरों के मानदेय बढ़ाया जाएगा.
Comments are closed.