आज से आरा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, नामांकन कक्ष से 100 मीटर दूर तक निषेधाज्ञा लागू
अंतिम चरण मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू
आज से आरा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, नामांकन कक्ष से 100 मीटर दूर तक निषेधाज्ञा लागू
सिटी पोस्ट लाइव : लोक सभा 2019 चुनाव के अंतिम चरण मतदान के लिए आज से उम्मीदवारों की नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। नामंकन प्रकिया सुव्यवस्थित व शांति ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। नामांकन कक्ष समाहरणालय को बनाया गया है। जहां 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किया गया है। नामंकन के दौरान प्रत्याशी समेत उनके प्रस्तावक को ही अंदर आने की अनुमति रहेगी। इस दरमियान खास तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसका ख्याल वहां तैनात अधिकारी रखेंगे।
नामंकन के दौरान हाथी घोड़े बैंड बाजे के प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक होगा। जबकि अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन पर भी पाबंदी लगी रहेगी। जिलाधिकारी भोजपुर संजीव कुमार नामंकन कार्य का खुद जायजा ले रहे हैं और अपनी देख रेख में सभी कार्य को मूर्त रूप दे रहे हैं। लोक सभा चुनाव को ले आज यानी 22 से 29 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल होगा। जबकि 30 अप्रैल को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी।2 मई तक नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई है।
आरा संसदीय क्षेत्र में 19 मई को मतदान होना है। मतदान को ले जिला प्रशासन ने युद्ध अस्तर पर तैयारी सुरु कर दी है। जिला प्रशासन भोजपुर के द्वारा 23 मई को आरा के बाजार समिति प्रांगण में मतगणना किया जाएगा। जिसमे कई प्रत्याशी के भाग्य का फैशला होगा। नामंकन कार्य को ले शहर में कई जगह चेक पोस्ट बनाया गया है।
जहां दंडाधिकारी की तैनाती में चेकिंग की जा रही है। इस दौरान शहर में वन वे की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वार किया गया है ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नही हो। जिलाधिकारी के देखरेख में नामांकन की पूरी प्रक्रिया की जाएगी। हालांकि अभी तक किसी पार्टी या निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा नामांकन का पर्चा नहीं भरा गया है लेकिन प्रशासनिक तैयारी पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त कर ली गई है।
आरा से अजय दीप चौहान की रिपोर्ट
Comments are closed.