बिहटा में चोरों का आतंक, सेंध मारकर कर लाखों रुपये नकद और चांदी के सिक्के उड़ाए
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से सटे बिहटा में इन दिनों चोरों के आतंक से लोग सहमे हुए हैं. दिन हो या रात चोर बड़ी ही सफाई से चोरी की घटना को अंजाम दे जाते हैं. और वही स्थानीय पुलिस सब कुछ देखती रहती है. ताज़ा मामला बिहटा थाना के चारदीवारी से सटे हार्डवेयर दुकान की है. जहाँ चोरों ने बड़ी सफाई के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यही नहीं इस हार्डवेयर दुकान के साथ ही अन्य तीन दुकानों में चोरी की है.
चोरों ने बीती रात्रि को सेंध मारकर कर लाखो रुपये नगद और चांदी के सिक्के चुरा कर लिए और पुलिस हाथ मलती रह गयी. हालांकि चोरों की चोरी करते हुए पूरी घटना सी सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जिसे स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया है. लेकिन अब बिहटा में सीसी टीवी में कैद तस्वीर मिलने पर भी कार्रवाई नहीं होने से लोगों में निराशा है. पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. लेकिन इस घटना के बाद बिहटा के लोग डरे सहमे हैं कि जब थाना के बगल के दुकान का ये हाल है तो दूर वाले दुकानों एवं घरो का क्या होगा. जहां लाखो नहीं करोड़ो के थोक व्यवसाय प्रतिदिन होता है.
जानकारी के मुताबिक हार्डवेयर दुकान के मालिक रोहित शर्मा ने बताया कि सुबह जब वो अपने दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. जब अंदर गए तो गल्ले में रखा लगभग एक लाख नगदी रुपया गायब था और रिटेलर्स को गिफ्ट में देने के लिए चांदी के सिक्के रखे थे वो भी नदारद था. ठीक सटे दो अन्य दुकानों का भी यही हाल था. किसी की नगदी तो किसी का सारा सामान ही चोरों ने चंपत कर रखा था. बिहटा में इस चोरी की घटना के बाद पुलिस पर सवाल उठना लाजमी है. जब वो अपने सटे दुकानों की सुरक्षा नहीं कर सकते तो दूर के घर और दुकान तो भगवान भरोसे ही होंगे. अब देखना होगा कि कब तक पुलिस इन चोरों को गिरफ्तार करती है.
पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.