City Post Live
NEWS 24x7

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद तेज, साझा कार्यक्रम का ड्राफ्ट तैयार.

कांग्रेस, शिवसेना, NCP के नेता पहली बार आए मीडिया के सामने, बोले- हमारा CMP तैयार.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद तेज, साझा कार्यक्रम का ड्राफ्ट तैयार.

सिटी पोस्ट लाइव : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की बातचीत अंतिम दौर में है. दो दिनों की लगातार बैठक के बाद एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना ने दावा किया है कि सरकार बनाने के मुद्दे पर उनके बीच सहमति बन गई है. दो दिनों की बैठक में सरकार चलाने के लिए एक साझा कार्यक्रम बना लिया गया है. दो दिनों की बैठक के बाद तीनों दलों के नेता मीडिया के सामने आए और एक संयुक्त बयान जारी किया. ये भी कहा गया कि अगर जरूरत पड़ी तो तीनों दलों का शीर्ष नेतृत्व भी सरकार गठन पर आमने-सामने बैठकर बात कर सकता है.

महाराष्ट्र में लागू राष्ट्रपति शासन के बीच कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की ओर से सरकार बनाने की कोशिश जारी है. शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बात हुई है. ड्राफ्ट तैयार है. जिसे तीनों ही पार्टियों के अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा. वहीं कांग्रेस की ओर से पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि दो दिनों तक हमारी बातचीत चली. ड्राफ्ट में क्या है इसका खुलासा फिलहाल हम यहां नहीं कर सकते.

एनसीपी की ओर छगन भुजबल ने कहा कि किसान, बेरोजगारी, अल्पसंख्यक, एससी, ओबीसी, महिला सशक्तिकरण से संबंधित मुद्दे ड्राफ्ट में हैं. जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव भी हो सकता है.शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, “दोबारा चुनाव ना हो इसलिए हमने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाया है जिसे लेकर हम आगे जाने वाले हैं. जैसे की महाराष्ट्र में शरद पवार हैं. हमारे दिल्ली में भी नेता गण हैं हमारे उद्धव ठाकरे साब हैं. ये सब जल्दी से जल्दी आगे बढ़ेंगे किसानों के हित में फैसला होगा”.

एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, “हमारे नेताओं के आदेश से हमने यह बैठक ली और दो दिन से यह बैठक चल रही थी. सब वर्ग के लिए यह कॉमन मिनिमम प्रोग्राम हमने तय किया हुआ है उसी पर हम लोग आगे चलेंगे. अभी हम हमारे नेताओं को भेजेंगे. अभी महाराष्ट्र एक अलग स्थिति में अटका हुआ है इसीलिए जल्द से जल्द सरकार बनाना हमारी प्रॉयोरिटी रहेगी. जरूरत पड़ेगी तो हमारे जो सारे वरिष्ठ नेता हैं शरद पवार और बाकी लोग वो सारे लोग एकसाथ मिल भी सकते हैं. हम तीन लोग साथ में आ गए उससे ही साफ हो जाता है कि हम सरकार बनाएंगे”.

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हमने दो दिन बातचीत की. ड्रॉफ्ट में क्या है यह हम अभी नहीं बता सकते पहले इसे हमारे पार्टी प्रमुखों के पास जाने दीजिए. इस दौरान सरकार गठन की तारीख पूछे जाने पर तीनों नेताओं ने कोई तारीख बताने से साफ इनकार कर दिया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.