महाराष्ट्र : SC फैसले के बाद बीजेपी कोर कमिटी बैठक, NCP नेता अजित पवार भी मौजूद.
सिटी पोस्ट लाइव : सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर बीजेपी कोर कमिटी की बैठक चल रही है. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री व एनसीपी नेता अजित पवार भी शामिल हैं. वहीं पिछली फडणवीस सरकार के स्पीकर हरिभाऊ बागड़े भी बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. सीएम फडणवीस के घर पर चल रही इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. इस अहम बैठक में फ्लोर टेस्ट को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में चंद्रकांत पाटील, भूपेंद्र यादव, विनोद तावड़े और पंकजा मुंडे मौजूद हैं.
मुंबई के सोफिटेल होटल में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग बैठक कर रहे हैं. एनसीपी की बैठक में वरिष्ठ नेता जितेंद्र अव्हाड़, हसन मुश्रीफ और धनंजय मुंडे भी शामिल हैं.गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने फडणवीस सरकार को बुधवार शाम 5 बजे तक बहुमत परीक्षण का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर उसकी देख-रेख में शक्ति परीक्षण की प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी. फ्लोर टेस्ट पूरे पारदर्शी तरीके से होगा. कोर्ट ने कहा है कि गुप्त मतदान नहीं हो और फ्लोर टेस्ट का लाइव टेलिकास्ट किया जाए.
Comments are closed.