सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आज दूसरे दिन भी विधायकों का खूब हंगामा देखने को मिला. दोनों पक्षों की तरफ से खूब बयानबाजी हुई. वहीं, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में विधायकों की पिटाई का मामला उठाया. जिसके बाद सदन में काफी बवाल हुआ और इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. वहीं, अब जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा कर दिया है. दरअसल, उन्होंने महागठबंधन में कलह का दावा किया है.
उन्होंने कहा कि, महागठबंधन के विधायक टूटने को तैयार बैठे हैं. लेकिन, जदयू इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. जिस दिन JDU ने दिलचस्पी दिखायी उसी दिन महागठबंधन में टूट हो जाएगा. कहा कि, महागठबंधन भारी बेचैनी है. ऐसे में महागठबंधन में कब टूट हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि, एनडीए में टूट का दावा जो कोई भी कर रहे हैं उन्हें पहले अपना घर संभालना चाहिए.
वहीं, उन्होंने महागठबंधन में आपसी तालमेल कर किसी भी तरह के मसले को सुलझाने की बात कही है. जब उपेन्द्र कुशवाहा से मुकेश सहनी के मामले को लेकर सवाल किया गया तब उनका कहना था कि, उन्हें इस मामले में पूर्ण रूप से जानकारी नहीं है. फिलहाल, विपक्ष के सदन से वॉकआउट करने के बाद सदन की कार्यवाही एक बार फिर से बिना विपक्ष के ही शुरू कर दी गयी है.
Comments are closed.