नीतीश के बयान के विरोध में विपक्ष का राजभवन मार्च, सवर्ण भी करेगें प्रदर्शन
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान को लेकर आज बिहार भर के कई विपक्षी पार्टियां राजभवन मार्च करेंगीं. इस मार्च के दौरान कई पार्टियों के बड़े नेताओं के शामिल होगें.दरअसल पूरा मामला बिहार के सीएम नीतीश कुमार के उस बयान से जुड़ा है जिसमें उन्होंने महागठबंधन के नेताओं को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सड़कछाप शब्द का प्रयोग किया था. अपने लोकसंवाद कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन में नए नेताओं के सवाल पर कहा कि किसी भी सड़कछाप को गठबंधन में नेता बना लिया जा रहा है. नीतीश के इस बयान को विपक्ष ने आत्म सम्मान का मुद्दा बनाते हुए उनके खिलाफ बिगुल फुंक दिया है.
सीएम के इस बयान को विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी से जोड़ कर देखा जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि सीएम ने यह बयान मुकेश सहनी को हीं टारगेट कर दिया है.. उनके इस बयान को लेकर जहां मुकेश सहनी के समर्थक सीएम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने उन्हे इस बयान की कड़ी निंदा की है.
दूसरी तरफ आज सवर्णों को आरक्ष दिए जाने का विरोध कर रहे नेताओं और पार्टियों के खिलाफ आज पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से आक्रोश मार्च का आयोजन सवर्ण संगठनों ने किया है. गौरतलब है कि सवर्णों को आरक्षण दिए जाने के पक्ष और विपक्ष में धरना प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है. आरक्षण के विरोध में भीम सेना प्रदर्शन कर रही है वहीं सवर्ण संगठन आरक्षण का विरोध करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
Comments are closed.