सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर केवल एनडीए में ही नहीं बल्कि महागठबंधन में भी घमशान मचा हुआ है. कांग्रेस ने आरजेडी पर ज्यादा से ज्यादा सीटें देने के लिए दबाव बना शुरू कर दिया है. पहले पार्टी आलाकमान ने प्रदेश नेत्रित्व को हर लोक सभा सीट के लिए मजबूत उम्मीदवार का चयन करने का और सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने का निर्देश दिया .वहीँ अशोक गहलोत पटना लालू यादव से सीटों को लेकर बातचीत करने पटना पहुंचे तो ये कहकर बम फोड़ दिया कि आरजेडी और जेडीयू के साथ गठबंधन उसकी मजबूरी है . लेकिन कांग्रेस को अपने बूते चुनाव लड़कर सर्कार बनाने का प्रयास करना चाहिए.
अब कांग्रेस ने अपने लिए महागठबंधन में सम्मानजनक सीटों की मांग शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस बिहार के 40 लोकसभा सीट में से 12 की मांग कर रही है. इससे पहले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने शुक्रवार को अपने लिए लोकसभा की 5 सीटों की मांग कर चुके हैं. पार्टी ने जमुई, गोपालगंज, गया, मुंगेर, खगड़िया, नालंदा और मुजफ्फरपुर की सात में से तीन सीटों की मांग की है. बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री विनोद सिंह ने महागठबंधन में सीटों को लेकर मचे घमासान पर कहा है कि यह तो कुछ नहीं है. आने वाले दिनों में महागठबंधन में सिर फुटव्वल होगा. महागठबंधन ऐसे नेताओं का जमघट है जो अपने फायदे के लिए किसी का सिर भी फोड़ सकते हैं.
वैसे सूत्रों के अनुसार लालू यादव की कोशिश पासवान के बेटे चिराग पासवान, उनके छोटे भाई रामचंद्र पासवान और खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर को हारने की रणनीति बना चुके हैं. वो जमुई से विधान सभा के पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी को और खगड़िया से शकुनी चौधरी को उतरना चाहते हैं. सूत्रों के अनुसार लालू यादव वैशाली से रघुवंश सिंह की जीत को लेकर आश्वस्त है और पासवान को हारने के लिए एडी छोटी का जोर लगाए हुए हैं.
Comments are closed.