City Post Live
NEWS 24x7

महागठबंधन में शुरू हो गया महा-लठ-बंधन, मांझी-सहनी ने फूंका बिगुल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

महागठबंधन में शुरू हो गया महा-लठ-बंधन, मांझी-सहनी ने फूंका बिगुल

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में महा-गठबंधन में महा-लठ-बंधन शुरू हो गया है.महा-गठबंधन के दो महत्वपूर्ण घटक दल वीआइपी पार्टी और हम पार्टी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तेजस्वी यादव ने जैसे ही बिहार विधान सभा के पांच में से तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया,हम पार्टी और वीआइपी पार्टी ने विद्रोह का बिगुल फूंक दिया.हम पार्टी ने नाथनगर विधान सभा और वीआइपी पार्टी ने सिमरी बख्तियारपुर सीट से अपने उम्मीदवार का नाम का एलान कर दिया.

हम पार्टी के राष्ट्रिय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बीजेपी के अजेंडे पर काम कर रहे हैं. वो महा-गठबंधन को कमजोर और बीजेपी को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं. दानिश रिजवान ने कहा कि वगैर सहयोगी दलों के साथ विचार विमर्श के जिस तरह से उन्होंने सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने का एकतरफा फैसला ले लिया है, महा-गठबंधन के घटक दल इसे बर्दाश्त नहीं करेगें. वीआइपी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी तेजस्वी पर जोरदार हमला बोल दिया है.सन ऑफ़ मल्लाह के नाम से मशहूर मुकेश सहनी ने कहा कि सहयोगी दलों को नजर-अंदाज कर जिस तरह से तेजस्वी यादव ने विधान सभा उप-चुनाव को लेकर एकतरफा फैसला लिया है, बर्दाश्त के बाहर है.

गौरतलब है कि मुकेश सहनी, जीतन राम मांझी और कांग्रेस प-आर्टि के नेताओं ने तेजस्वी यादव को इस बात से अवगत करा दिया था कि उन्हें भी उप-चुनाव में सीट चाहिए. लेकिन तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के लिए एक विधान सभा और एक लोक सभा सीट छोड़ कर बाकी सभी चार विधान सभा सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी जो पहले दो विधान सभा सीट मांग रही थी अब एक पर तैयार हो गई है क्योंकि उसके हिस्से में एक लोक सभा की सीट भी आई है.लेकिन बाकी सहयोगी दलों को तगड़ा झटका लगा है.मुकेश सहनी और दानिश रिजवान का दावा है कि तेजस्वी यादव के इस फैसले से उपेन्द्र कुशवाहा भी आहत हैं. हालांकि उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी की तरफ से अभीतक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.