City Post Live
NEWS 24x7

महागठबंधन का रिजल्ट आउट हो गया, कांग्रेस को 11 सीटें, बीजेपी ने ‘मांझी’ को दिलवा दी 3 सीट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

महागठबंधन का रिजल्ट आउट हो गया, कांग्रेस को 11 सीटें, बीजेपी ने ‘मांझी’ को दिलवा दी 3 सीट

सिटी पोस्ट लाइवः जी हां महागठबंधन का रिजल्ट आउट हो गया है। खबर कहीं और से आपके पास पहुंचे उससे पहले हम आप तक यह खबर पहुंचा देते हैं कि महागठबंधन में न सिर्फ सीटों की खींचतान खत्म हो गयी है बल्कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी कहीं नहीं जा रहे हैं वे मान गये हैं और महागठबंधन में बने रहेंगे क्योंकि उनके मामले में राजद ने उदारता दिखायी है और तीन सीट उनकी झोली में डाल दिया है। खबर यह है कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है और इस बंटवारे की जानकारी हमे मिल चुकी है। खबर को कंफर्म मानिए और और कयासों और अटकलों की धुंध से बाहर निकलिए तस्वीर साफ हो चुकी है महागठबंधन की उस साफ तस्वीर पर नजर मारिए। महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला बस वही रहा है जो हम आपको बता चुके हैं बस ‘मांझी’ के मान-मनौव्वल में गणित थोड़ा से गड़बड़ा गया है क्योंकि हमने आपको बताया था कि जीतन राम मांझी के खाते में 1 सीट आयी है लेकिन बीजेपी-जेडीयू ने उन्हें आॅफर पर आॅफर देकर तीन सीट दिलवा दी।

तो सीट शेयरिंगा का पूरा गणित इस प्रकार है कि राजद बिहार की 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उपेन्द्र कुशवाहा की रालोसपा और जीतन राम मांझी की ‘हम’ के हिस्से तीन-तीन सीटें आयी हैं, मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी और वाम दल को दो-दो सीट मिली है। जीतन राम मांझी को जो तीन सीट मिली है वो है नालंदा, गया और जमुई। उपेन्द्र कुशवाहा के हिस्से काराकाट, सीतामढ़ी और मोतिहारी सीट आयी है जबकि लेफ्ट पार्टी को आरा और बेगूसराय सीट मिली है।

हमने आपको पहले भी बताया है कि बेगूसराय से कन्हैया का टिकट कंफर्म है वे लेफ्ट के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। हमारी खबर पर मुहर लगी है क्योंकि लेफ्ट को बेगूसराय सीट मिल गयी है इसलिए कन्हैया का रास्ता साफ है। बाकी पार्टियों के सीटों का लोकेशन अभी तय नहीं हो पाया है कि कौन सी पार्टी किस सीट से चुनाव लड़ेगी कुछ घंटों में यह तस्वीर भी साफ होने की उम्मीद है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.