सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी शहर मे मात्र तीन घंटे की बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गई है। प्रशासन के द्वारा दी गई कई आश्वासन की पोल खुल गई है। स्थानीय प्रशासन के द्वारा सिर्फ लोगो को सजग एवं सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे है। धरातल पर कोई ठोस प्लान के साथ काम नहीं दिख रही है, जबकि यहाँ के तीन कैनालौ की उड़ाही एवं मास्टर प्लान के साथ काम करने के लिये लिये करोड़ों की राशि आई हुई है। मधुबनी नगर परिषद तो पंगु बन कर रह गई है। यहाँ हर योजना मे लूटने का लोग अपना अधिकार समझते है। बस थोड़ा सा काम दिखाकर राशि उगाही की जा रही है। कहीं कोई कहने वाला नहीं है, जिससे स्थानीय जनता बुनियादी सेवाओ से महरूम है। लोग अब आक्रोशित हो रहे हो कभी भी इनका गुस्सा फुट पड़ सकता है।
शहर के संतूनगर लोहरसारी, गदियानि मुहल्ला जो तीन वार्डों से घिरा है, वहां के लोगो के त्राहिमाम संदेश पर हमारे संवाददाता ने उस मुहल्ला का जायजा लिया तो दंग रह गये। वहाँ खुद संवाददाता के द्वारा घुटने पर पानी में जाने को विवश होना पड़ा जाकर देखा तो कई लोगो के घरो मे पानी घुटनों तक घुस गया है। लोगो का जीना मुहाल हो गया है। बेडरूम में पानी, किचन मे पानी, टायलेट मे पानी, मोटर में पानी। यानि की पानी हीं पानी है हर जगह। यहाँ तक की कितनों के घरो में ख़ाना तक नहीं बना है। लोग भूखे है, छोटे छोटे बच्चे बिस्किट खाकर समय कांट रहे है, और सांप बिच्छू का खतरा अलग लाइन कटी हुई है। लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
सबसे अधिक कष्ट लोहरसारी में रहने वाले अकेले रहने वाले बुजुर्ग दंपति मिथिलेश कुमार सिन्हा की है, जो खुद बीमार है और उनकी पत्नी उनका देखभाल करती है। उनके घर मे भी पानी घुसने के कारण कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई सामानों की क्षति हो गई है। उनके घर मे भी ख़ाना नहीं बनने के कारण भूखे रहना पड़ रहा है। स्थानीय जनता आक्रोशित होकर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को बुरी तरह कोस रहे है। खैर कुछ भी हो जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को जल्द सामने आकर शहर मे जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिये मास्टर प्लान तैयार कर युध्द स्तर पर काम शुरू करने की जरूरत है, ताकी लोगो की समस्या का मुकम्मल निदान हो सके।
मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.