एनडीए सरकार पर माधव आनंद का हमला, कहा-बिहार में कानून नहीं गुंडों का राज है
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीएम नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन पर रालोसपा महासचिव माधव आनंद ने फिर एकबार हमला बोला है. माधव आनंद ने इसबार ट्वीट कर बिहार में बढ़ते अपराध पर एनडीए पर निशाना साधा है. माधव आनंद ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार के एनडीए सरकार में कानून का राज बिल्कुल नहीं है, यहां गुंडों, अपराधियों और माफियाओं द्वारा जंगल राज कायम है. राज्य भर में लगातार अपराधिक घटनाएं घटित हो रही है, बड़ी संख्या में हत्या के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है. यह बेहद दुखद है.
There is no rule of law in #Bihar under the NDA government, but a jungle raj by goondas, criminals and mafia. As a result,all kinds of crime are at peak across the state and large number of murder cases are being reported. Everyone is felling unsafe. It is very sad and extremely
— Madhaw Anand (@MAnandOfficial) October 28, 2019
जाहिर है पिछले दिनों और दिवाली कि रात हुई कई अपराधिक घटनाओं ने माधव आनंद को बिहार सरकार पर हमला करने का मौका फिर दे दिया है. बता दें इससे पहले भी कई बार माधव आनंद बिहार सरकार पर हमले करते रहे हैं. इससे पहले भी माधव आनंद ने सीएम पर सवाल उठाते हुए माधव आनंद ने कहा था कि बिहार की पुलिस-प्रसासन से सीएम नीतीश का नियंत्रण खत्म हो चुका है. तभी तो वे रिव्यू मीटिंग करते रह जाते हैं और अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते. माधव आनंद ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा था कि आज पूरे सिस्टम में भ्रष्टाचार व्याप्त है.
Comments are closed.