City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश पर रालोसपा का हमला, माधव आनंद ने कहा-‘कुर्सी के लिए नीतीश जी ने कर लिया समझौता’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

नीतीश पर रालोसपा का हमला, माधव आनंद ने कहा-‘कुर्सी के लिए नीतीश जी ने कर लिया समझौता’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर रालोसपा महासचिव माधव आनंद ने हमला बोला है। रालोसपा महासचिव ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि वे क्राइम, करप्शन और कम्यूनिलिज्म से समझौता नहीं कर सकते लेकिन कुर्सी पर बने रहने के लिए इन्होंने तीन चीजों से भी समझौता कर लिया। माधव आनंद ने सीएम नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जी किस विफलता की बात करूं..आपने तो ट्रिपल सी यानि क्राइम, करप्शन और कम्यूनिलिज्म पर भी समझौता कर लिया है। आरएलएसपी महासचिव ने कहा कि आज बिहार में अराजकता की स्थिति है।

हर दिन कोई न कोई बड़ी घटना हो रही है।फिर भी आप चुप हैं। सीएम पर सवाल उठाते हुए माधव आनंद ने कहा कि नीतीश जी आपका बिहार की पुलिस-प्रसासन से नियंत्रण खत्म हो चुका है।तभी तो आप रिव्यू मीटिंग करते रह जाते हैं और आपके अधिकारी आपकी बात नहीं सुनते। माधव आनंद ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि आज पूरे सिस्टम में भ्रष्टाचार व्याप्त है।

बिहार में विकास के नाम पर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। बिहार में 15 सालों में कोई उद्योग धंधे नहीं लगे ।आखिर 15 साल का वक्त काफी होता है।इतने सालों में आपने बिहार के विकास के लिए कुछ भई नहीं किया ।कुर्सी पर बने रहने के लिए आपने हर मुद्दों पर समझौता कर दिया है।इसलिए अब आपको कुर्सी पर रहने का कोई हक नहीं है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.