कानून व्यवस्था पर बोले मदन मोहन झा-‘अब तो भगवाने मालिक है बिहार का’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर रही हो। प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद और तेजस्वी यादव तो बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रहें हैं लेकिन अब कांग्रेस भी बिहार सरकार पर हमलावर है। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मदन मोहन झा ने आज कहा कि अब तो सत्ता में बैठे लोग और अधिकारी ही लॉ एंड आर्डर को चैपट बता रहे हैं. राज्य के डीजीपी ही अपने प्रशासन से खुश नहीं हैं. इस राज्य का मालिक अब तो भगवान ही है.गौरतलब है कि डीजीपी ने 23 दिसंबर को सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को एक पत्र जारी की थी. इसमें लॉ एंड ऑर्डर को लेकर के कई सख्त निर्देश दिए थे. पुलिस रात्रि गश्ती के अलावा विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश था. लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने का आदेश भी दिया था. डीजीपी के इस पत्र के बाद हंगामा शुरू हो गया था. हालांकि डीजीपी ने इसके बाद सफाई भी दी है.
आपको बता दें कि बिहार में लगातार अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं हाल हीं में अपराध की कई बड़ी वारदातों से बिहार दहला है। व्यवयायी गुंजन खेमका की हत्या के बाद तो न सिर्फ विपक्षी पार्टियां बल्कि व्यवसायियों में भी सरकार के खिलाफ आक्रोश है। गुंजन खेमका की हत्या के बाद भी व्ययसायियों की हत्या हुई जिसने पुलिस महकमे की नींद उड़ा रखी है। अपराधी पुलिस के लिए सरदर्द साबित हो रहे हैं और विपक्षी पार्टिया घटनाओं को लेकर सरकार पर हमलावर है।
Comments are closed.