City Post Live
NEWS 24x7

धूमधाम से मनाई गई लोहिया की पूण्य-तिथि, सीएम नीतीश ने किया माल्यार्पण

लोहिया की पुण्य-तिथि आज, राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

धूमधाम से मनाई गई लोहिया की पूण्य-तिथि, सीएम नीतीश ने किया माल्यार्पण

सिटी पोस्ट लाइव : देश के जानेमाने स्वतंत्रता सेनानी,  समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि आज मनाई जा रही है. बिहार सरकार लोहिया की पुण्य तिथि को राजकीय समारोह के रुप में मना रही है.पटना के लोहियानगर स्थित लोहिया उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत कई मंत्री और नेता सुबह साढ़े नव बजे पहुंचे.इस मौके पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन व्यक्त किया है.

गौरतलब है कि लोहिया भारतीय राजनीति में गैर कांग्रेसवाद के शिल्पी थे और उनके अथक प्रयासों की वजह से साल 1967 में कई राज्यों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था  हालांकि केंद्र की सत्ता से वो कांग्रेस को बेदखल नहीं कर पाए थे. लोहिया 1967 में ही चल बसे, लेकिन उन्होंने गैर कांग्रेसवाद  विचारधारा की जो नीव डाली उसी की वजह से आगे चलकर 1977 में पहली बार केंद्र में गैर कांग्रेसी सरकारी बनी. लोहिया मानते थे कि अधिक समय तक सत्ता में रहकर कांग्रेस अधिनायकवादी हो गयी थी और वह उसके खिलाफ संघर्ष करते रहे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.