सिटी पोस्ट लाइव : आज दिल्ली में 12 जनपथ में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आवास पर बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक मे लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शामिल हुए. प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने 94 विधानसभा क्षेत्रों की बूथ लिस्ट जमा की. पार्टी इन 94 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. राजू तिवारी ने बैठक में कहा कि जल्द अन्य 149 सीटों पर बूथ लिस्ट जमा करेंगे. बैठक में फ़ैसला लिया गया कि सभी बूथ एजेंटों से संसदीय बोर्ड बैठक कर पार्टी के विचारों से अवगत करवाएगी और उन्हें पार्टी की शपथ करवाकर बिहार फ़र्स्ट बिहारी फ़र्स्ट के बारे में बताएगी.
बता दें बैठक में राजू तिवारी ने कहा कि सभी प्रत्याशी चिराग पासवान के हर फैसले के साथ हैं. हर स्थिति के लिए प्रत्याशियों ने तैयारी कर रखी है. चिराग पासवान ने कहा कि वो खुद सभी बूथ एजेंट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. अगर किसी ने भी बोगस लिस्ट बनाई होगी तो पार्टी कार्रवाई करेगी, यह फैसला भी सर्वसहमति से पारित हुआ. बैठक में कोरोना संक्रमण, बाढ़, कॉमन मिनीमम प्रोग्राम, चुनाव की तारीख और सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले पर भी चर्चा हुई.
जाहिर है कि नीतीश कुमार को लेकर चिराग के आक्रामक तेवर बहुत कड़े हो चुके हैं. हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा के जीतन राम मांझी के एनडीए में आने के बाद दोनों पार्टियों के बीच यह तल्खी और बढ़ गई है. ऐसे माहौल के बीच लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार इकाई के संसदीय बोर्ड की बैठक में अबतक 94 सीटों का बूथ लिस्ट जमा कर दिया गया है. साथ ही कुल 149 सीटों की लिस्ट जमा करनी है. मतलब साफ़ है कि चिराग पासवान अकेले चुनाव में उतरने का मन बना लिया है. हालांकि अभीतक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन जिस तरह से संसदीय बोर्ड के सदस्यों ने मांग रखी है. उससे लगता है कि चिराग जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर देंगे.
Comments are closed.